Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Deepak Builders and Engineers ipo fully subscribed within hour check gmp and other details

खुलते ही 100% सब्सक्राइब हुआ IPO, छोटे निवेशकों में खरीदने की होड़, GMP भी बेहतर

  • Deepak Builders and Engineers IPO खुलते ही 100 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को पहले घंटे सबसे अधिक रिस्पॉन्स मिला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 192 रुपये से 203 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 11:54 AM
share Share

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ (Deepak Builders and Engineers IPO) खुलते ही पूरा भर गया। एक ही घंटे में आईपीओ रिटेल कैटगरी में 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी का आईपीओ 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। तब कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78.01 करोड़ रुपये जुटाए थे।

किस सेक्शन में कितना सब्सक्रिप्शन?

सुबह 11.37 मिनट पर रिटेल कैटगरी में दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स आईपीओ को 1.81 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में आईपीओ को अभी निवेशकों का इंतजार है। नान इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 0.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, शुरुआती एक घंटे में आईपीओ 100 प्रतिशत भर गया था।

ये भी पढ़ें:Afcons IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, ‘मालिक’ बेच रहे हैं बड़ा हिस्सा

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का प्राइस बैंड

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 192 रुपये से 203 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 73 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,819 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ का साइज 260.04 करोड़ रुपये का है। कंपनी 1.07 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 21 लाख के शेयर ऑफर फार सेल के तहज जारी किए जाएंगे।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन दिनों से इस आईपीओ के जीएमपी में बदलाव नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें:Waaree Energies IPO पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं 5 एक्सपर्ट्स, GMP से खुश

आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

ब्रोकरेज हाउस स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट ने इस आईपीओ लेकर कहा है कि आईपीओ की वैल्यूशन सही है। कंपनी उत्तर भारत में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के लिए विस्तार कर रही है। कंपनी का रेवन्यू और प्रॉफिट अच्छा रहेगा। हालांकि, इस आईपीओ के साथ रिस्क फैक्टर भी हैं। एक कंपनी जहां काम कर रही है वहां प्रतिद्वंदिता बढ़ गई। साथ ही सरकारी कामों पर कंपनी की निर्भरता भी है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है। )

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें