Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies IPO going to open today these 5 experts gives subscribe tag gmp crossed 1500 rupees mark

Waaree Energies IPO पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं 5 एक्सपर्ट्स, ग्रे मार्केट ने किया सभी को गदगद

  • वारी एनर्जीज आईपीओ (Waaree Energies IPO) रिटेल निवेशकों के लिए आज खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज आईपीओ की जीएमपी 1500 रुपये के पार पहुंच गया है। इस आईपीओ के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 21 Oct 2024 09:10 AM
share Share

आज से रिटेल निवेशकों के लिए वारी एनर्जीज आईपीओ (Waaree Energies IPO) खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 4321.44 करोड़ रुपये का है। वारी एनर्जीज सोलर पैनल बनाती है। ऐसे में निवेशकों के सामने सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस आईपीओ पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स? (Waaree Energies)

Hensex Securities से जुड़े महेश एम ओझा ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे निवेशक जिन्हे लिस्टिंग के वक्त फायदा चाहिए और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना पसंद करते हैं वो इस आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज से जुड़े अंशुल जैन ने भी इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

केनारा बैंक सिक्योरिटीज, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट ने भी इस पब्लिक इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:25 अक्टूबर को खुल जाएगा अटल टनल बनाने वाली कंपनी का IPO, जीएमपी ₹225

ग्रे मार्केट में कंपनी उफान मान रहा है Waaree Energies IPO

Waaree Energies IPO ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आईपीओ आज यानी सोमवार को 1510 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इनवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार अगर यही स्थिति आने वाले समय में बकरार रही तो पहले दिन ही आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक कर सकता है।

वारी एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 9 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,527 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 28 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुला था। Waaree Energies एंकर निवेशकों से 1277 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों के 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड 23 नवंबर 2024 तय किया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें