Afcons Infrastructure IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, ‘मालिक’ बेच रहे हैं बड़ा हिस्सा
- Afcons Infrastructure Ltd ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 440 रुपये से 463 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 4180 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर बेच रहे हैं।
IPO News: शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान सोमवार को कर दिया है। Afcons Infrastructure IPO का प्राइस बैंड 440 रुपये से 463 रुपये तय किया गया है। बता दें, आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 25 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 29 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 24 अक्टूबर को खुलेगा। Afcons Infrastructure Ltd आईपीओ का साइज 5430 करोड़ रुपये का है।
4180 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर
Afcons Infrastructure IPO के जरिए 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी 4180 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फार सेल के तहज जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक की तरफ से शेयरों को बिक्री करने जा रहे हैं। बता दें, गोस्वामी इंफ्राटेक, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी, Floreat Investments, Hermes Commerce और Renaissance Commerce इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी मिलाकर 99 प्रतिशत की है।
Afcons Infrastructure IPO का लॉट साइज 32 शेयरों का है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,816 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को प्रति शेयर 44 रुपये की छूट दे रहा है।
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में Afcons Infrastructure IPO आज 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल के मुकाबले आज कंपनी के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, शनिवार को ग्रे मार्केट में जीएमपी 225 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
आईपीओ के पैसों का कहां उपयोग करेगी कंपनी?
कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों को खरीदने के लिए कंपनी 80 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं, 320 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए उपयोग किया जाएगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।