Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Gujarat Toolroom Ltd share hits upper circuit 13 rupees price after executed ril order

₹13 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी की कंपनी से है कनेक्शन

  • Penny stock: गुजरात स्थित कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 13.26 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

Penny stock: गुजरात स्थित कंपनी गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर (Gujarat Toolroom Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 13.26 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा दिए गए ऑर्डर को समय से पहले ही पूरा कर लिया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने रिलायंस के लिए ₹310 मिलियन का ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह उनकी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गुजरात टूलरूम ने अब चालू वित्तीय वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ₹60 करोड़ के ऑर्डर पूरे कर लिए हैं। 25 नवंबर को सुबह 11:58 बजे बीएसई पर गुजरात टूलरूम के शेयर की कीमत 4.99 प्रतिशत बढ़कर ₹13.26 प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी। बीएसई के अनुसार, बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 45.97 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 10.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 212.35 करोड़ रुपये है। गुजरात टूलरूम को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में रिलायंस से और भी ऑर्डर मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला डीआरडीओ और अडानी से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹97 भाव

₹50 करोड़ जुटाए गए हैं फंड

बता दें कि अक्टूबर में गुजरात टूलरूम लिमिटेड ने ₹11.50 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए ₹50 करोड़ जुटाए थे। इस पेशकश में जेटा ग्लोबल फंड्स और एमिनेंस ग्लोबल फंड पीसीसी ट्रेड फंड सहित संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखी गई। इसके अलावा, कंपनी ने पिछली तिमाही के लिए 100 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें