लहूलुहान बाजार के बावजूद इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, 20% चढ़ गया शेयर, ₹25 पर आया भाव
- Penny stock: शेयर बाजार में आज सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक टूट गए और एनएसई निफ्टी 345 अंक से अधिक तक फिसल गया। इस बीच, अन्नवृद्धि वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई।
Penny stock: शेयर बाजार में आज सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक टूट गए और एनएसई निफ्टी 345 अंक से अधिक तक फिसल गया। इस बीच, पेनी स्टॉक अन्नवृद्धि वेंचर्स लिमिटेड (Annvrridhhi Ventures Ltd) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 20% तक चढ़ गए और यह 25.61 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 21.39 रुपये है।
कंपनी के शेयरों के हाल
सोमवार के कारोबारी सेशन में अन्नवृद्धि वेंचर्स लिमिटेड का शेयर रुपये के पिछले बंद स्तर 21.39 रुपये से बढ़कर 19.73 प्रतिशत के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर आज 21.90 रुपये पर खुले थे। कारोबार के दौरान यह शेयर 25.61 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसका मार्केट कैप 38.04 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी भारत में एग्रो-कमोडिटी कारोबार में सक्रिय है। यह दालों, मसालों और कंज्यूमर फूड प्रोडक्ट्स जैसे कारोबारी प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है।
12933% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
अन्नवृद्धि वेंचर्स लिमिटेड रेवेन्यू में 12933.33 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करने के बाद स्टॉक 19.73 प्रतिशत बढ़ गया है। अन्नवृद्धि वेंचर्स लिमिटेड के तिमाही नतीजों के अनुसार, परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12,933.33 प्रतिशत बढ़ गया। यह FY24 की तीसरी तिमाही में 0.15 करोड़ रुपये से FY25 की तीसरी तिमाही में 19.55 करोड़ पर आ गया और QoQ से 16.93 प्रतिशत अधिक है। FY25 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 16.72 करोड़ था। इसके अलावा, कंपनी की EBIDT रुपये से 11.11 प्रतिशत कम हो गई है। FY25 की दूसरी तिमाही में 0.20 करोड़ रुपये था जो Q3 FY25 में 0.18 करोड़ पर आ गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।