Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DAM Capital shares jumped 12 percent company reported 144 Percent rise in profit

कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ा यह शेयर, 144% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

  • DAM कैपिटल के शेयर सोमवार को 12% से ज्यादा के उछाल के साथ 314.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल जबरदस्त तिमाही नतीजों के बाद आया है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ा यह शेयर, 144% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

कमजोर बाजार में भी डीएएम कैपिटल एडवायजर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। डीएएम कैपिटल के शेयर सोमवार को BSE में 12 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 314.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डीएएम कैपिटल का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। डीएएम कैपिटल हाल ही में शेयर बाजार में उतरी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 456.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 276.30 रुपये है।

144% बढ़ा कंपनी का तिमाही मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में डीएएम कैपिटल एडवायजर्स (DAM Capital) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 144.47 पर्सेंट बढ़कर 51.51 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, तीसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 131.44 पर्सेंट बढ़कर 104.01 करोड़ रुपये रही है। दिसंबर 2024 तिमाही में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा 69.30 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी के टैक्स भुगतान से पहले मुनाफे में 146 पर्सेंट का उछाल आया है। एक साल पहले की समान अवधि में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा 28.17 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:46 एक्सपर्ट बोले- खरीद लो यह बैंकिंग शेयर, 1600 रुपये तक का दिया है टारगेट

कंपनी के इनवेस्टमेंट बैंकिंग रेवेन्यू में दोगुना उछाल
डीएएम कैपिटल एडवायजर्स (DAM Capital) के इनवेस्टमेंट बैंकिंग रेवेन्यू में दोगुना उछाल आया है और यह 80 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के टॉपलाइन में इसकी 77 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है। हालांकि, कंपनी के स्टॉक ब्रोकिंग रेवेन्यू में 11 पर्सेंट की गिरावट आई है और यह 20 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज 106.97 पर्सेंट बढ़कर 34.71 करोड़ रुपये पहुंच गए। वहीं, फाइनेंस कॉस्ट सालाना आधार पर 23.33 पर्सेंट बढ़कर 0.37 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें:160 रुपये के पार जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 60% का आ सकता है उछाल

81 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
डीएएम कैपिटल एडवायजर्स का आईपीओ टोटल 81.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 26.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 40.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। डीएएम कैपिटल के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 98.47 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 166.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें