Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vishal Mega Mart Share Target Price 161 rupee may rally up to 60 Percent

160 रुपये के पार जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 60% का आ सकता है उछाल

  • ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों के लिए 161 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। करेंट लेवल से विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 60% तक का उछाल देखने को मिल सकता है। कंपनी के शेयर सोमवार को 100.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
160 रुपये के पार जा सकते हैं विशाल मेगा मार्ट के शेयर, 60% का आ सकता है उछाल

विशाल मेगा मार्ट के शेयर सोमवार को BSE में गिरावट के साथ 100.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का कवरेज शुरू किया है। मॉर्गन स्टैनली ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 117.50 रुपये है। वहीं, विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96.71 रुपये है।

161 रुपये तक चढ़ सकते हैं कंपनी के शेयर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों के लिए 161 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। करेंट लेवल से विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 60 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिल सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने अपने एक नोट में लिखा है कि विशाल मेगा मार्ट की ग्रोथ स्ट्रैटेजी अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले कहीं ज्यादा डिफेंडेबल है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-2029 में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू 20 पर्सेंट और प्रॉफिटैबिलिटी 27 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:Yes bank के शेयरों में 3% से अधिक की उछाल, तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक

78 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 78 रुपये था। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर 2024 को बीएसई में 110 रुपये पर लिस्ट हुए थे। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ टोटल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 15.01 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 85.11 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें