46 एक्सपर्ट बोले- खरीद लो यह बैंकिंग शेयर, 1600 रुपये तक का दिया है टारगेट
- ICICI बैंक का कवरेज करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 46 ने बैंक के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। 5 एनालिस्ट ने बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। बैंक के शेयरों को 1600 रुपये तक का टारगेट मिला है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर सोमवार को BSE में तेजी के साथ 1234.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। आईसीआईसीआई बैंक का कवरेज करने वाले 51 एनालिस्ट्स में से 46 ने बैंक के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, पांच एनालिस्ट्स ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट ने बैंक के शेयरों को सेल (Sell) रेटिंग नहीं दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
बैंक के शेयरों को 1600 रुपये तक का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयरों के लिए 1600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज ने भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के लिए 1600 रुपये का टारगेट दिया है। जेपी मॉर्गन ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके शेयरों के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंक के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ 1550 रुपये का टारगेट दिया है। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने बाय रेटिंग के साथ ICICI बैंक के शेयरों को 1420 रुपये का टारगेट दिया है।
करीब 15% बढ़ा है बैंक का नेट प्रॉफिट
प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 14.8 पर्सेंट बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 9.1 पर्सेंट बढ़कर 20,371 करोड़ रुपये रही है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन लगभग फ्लैट रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का टोटल डिपॉजिट सालाना आधार पर 14.1 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर में बैंक का नेट NPA रेशियो 0.42 पर्सेंट रहा है।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।