Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises share down from 349 rupees to rs 27 now firm default at 425 38 crore as on March 25

₹349 से टूटकर ₹27 पर आ गया यह शेयर, ₹425 करोड़ के पेमेंट करने से चूक गई कंपनी, कल निवेशकों की रहेगी नजर

  • कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध कर्ज सिक्योरिटीज से एनसीडी और एनसीआरपीएस के रूप में लिए गए कर्ज पर ब्याज और मूल राशि के भुगतान पर कुल 425.38 करोड़ रुपये की चूक की है।

Varsha Pathak भाषाMon, 7 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
₹349 से टूटकर ₹27 पर आ गया यह शेयर, ₹425 करोड़ के पेमेंट करने से चूक गई कंपनी, कल निवेशकों की रहेगी नजर

Coffee Day Enterprises: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कॉफी डे एंटरप्राइजेज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध कर्ज सिक्योरिटीज से एनसीडी और एनसीआरपीएस के रूप में लिए गए कर्ज पर ब्याज और मूल राशि के भुगतान पर कुल 425.38 करोड़ रुपये की चूक की है। आज कंपनी के शेयर 2% गिरकर 27.93 रुपये पर आ गए थे।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी

कर्ज कम करने में जुटी कॉफी डे एंटरप्राइजेज (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ब्याज राशि देने और मूल राशि के पुनर्भुगतान में देरी नकदी संकट के कारण है।’’ कंपनी के अनुसार, ‘‘ब्याज और मूलधन के पुनर्भुगतान में चूक के कारण कर्जदाताओं ने कंपनी को ऋण वापस करने को लेकर नोटिस भेजे हैं और साथ ही कानूनी प्रक्रिया भी शुरू की है...।’’ सीडीईएल ने 31 मार्च, 2025 तक बैंकों या वित्तीय संस्थानों से ऋण को लेकर मूल राशि के भुगतान पर 174.83 करोड़ रुपये की चूक की सूचना दी है। इसके अलावा, कंपनी ने 5.78 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में भी चूक की है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तबाही के बीच मुकेश अंबानी के इस शेयर में रिकॉर्ड गिरावट, ₹13 हुआ भाव
ये भी पढ़ें:बाजार में हड़कंप के बीच अडानी के इस शेयर में भूचाल, क्रैश हुआ शेयर, ₹51 पर आ गया

क्या है डिटेल

गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) और गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयर (एनसीआरपीएस) जैसी गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के लिए, 31 मार्च, 2025 तक चूक की बकाया राशि 200 करोड़ रुपये है। साथ ही उस पर 44.77 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान में भी चूक हुई है।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर ने लंबी अवधि में तगड़ा नुकसान कराया है। सालभर में यह शेयर करीबन 55% तक टूट गया। 12 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 349 रुपये के भाव पर थी। यानी वर्तमान प्राइस यह शेयर 92% तक टूट गया है। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 20% तक चढ़ गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें