Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group this stock huge crash price down 51 rupees amid market bloodbath

बाजार में हड़कंप के बीच अडानी के इस शेयर में भूचाल, क्रैश हुआ शेयर, ₹51 पर आ गया भाव

  • Stock Market Crash: शेयर बाजार के लिए आज सोमवार का दिन 'ब्लैक मंडे' का रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हड़कंप के बीच अडानी के इस शेयर में भूचाल, क्रैश हुआ शेयर, ₹51 पर आ गया भाव

Stock Market Crash: शेयर बाजार के लिए आज सोमवार का दिन 'ब्लैक मंडे' का रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक का गोता लगाते हुए 71,425.01 अंक पर आ गया था। इस चौतरफा गिरावट के चलते निवेशकों को आज एक ही दिन में 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस बीच, अडानी समूह के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sanghi Industries Ltd) के शेयर भी 13% से अधिक टूट गए और 51.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 59.09 रुपये था।

लगातार टूट रहे शेयर

सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 50.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,525 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 5% तक टूटे हैं और पिछले छह महीने में यह शेयर 25% तक टूट गए। सालभर में कंपनी के शेयर 45% तक लुढ़क गए। बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी को 96.96 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था। इससे पहले पिछले साल इसी तिमाही के यह घाटा 201.55 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत, 9 अप्रैल को आएगा बड़ा फैसला, ऐलान संभव
ये भी पढ़ें:बाजार में कोहराम के बीच एक झटके में ₹9000 टूट गया यह शेयर, निवेशकों का बुरा हाल

कंपनी में है अडानी की बड़ी हिस्सेदारी

अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। अंबुजा सीमेंट्स ने दिसंबर, 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था। बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने की घोषणा की थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें