मार्केट में तबाही के बीच मुकेश अंबानी के इस शेयर में रिकॉर्ड गिरावट, ₹13 पर आया भाव, आपका तो नहीं है दांव?
- penny stock- कंपनी के शेयर आज सोमवार को करीबन 10% तक टूट गए और 13.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस भी रहा। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 30% से अधिक टूट गए हैं और पिछले छह महीने में यह शेयर 40% तक लुढ़क गया है।

Alok Industries Share: शेयर बाजार में तबाही के बीच अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज क्रैश हो गए। कंपनी के शेयर आज करीबन 10% तक टूट गए और 13.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का नया लो प्राइस भी रहा। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 30% से अधिक टूट गए हैं और पिछले छह महीने में यह शेयर 40% तक लुढ़क गया है।
लगातार गिर रहा भाव
2020 से यह स्टॉक गिरावट की ओर है। अब तक के उच्चतम स्तर 29.97 रुपये से लगभग 54 प्रतिशत गिर चुका है। बता दें कि कंपनी को 2019 में कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित किया गया था। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,986,533,333 शेयर) है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी (1,737,311,844 शेयर) है। शेष 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक निवेशकों के पास है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट
वैश्विक बाजार में मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,939.68 अंक का गोता लगाते हुए 71,425.01 अंक पर आ गया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।