Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility IPO open today 5 nov price band 30 rupees experts says subscribe tag

पहले ही दिन 23% सब्सक्राइब हुआ यह IPO, प्राइस बैंड ₹30, 7 नवंबर तक है मौका

  • Sagility IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज मंगलवार, यानी 5 नवंबर से एक खास मौका है। आज से सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

Sagility IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज मंगलवार, यानी 5 नवंबर से एक खास मौका है। आज से सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 7 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये तय किया है। आज पहले दिन इस आईपीओ को 23 पर्सेंट सब्सक्राइब किया गया।

क्या है डिटेल

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये तय किया है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।

कब तक होगी लिस्टिंग

बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 12 नवंबर 2024 है। ऑफर में एम्प्लॉई रिजर्वेशन प्रोसेस में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों के लिए दो रुपए की छूट शामिल है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
ये भी पढ़ें:1000 करोड़ रुपये का मिला काम, कमजोर लिस्टिंग के बाद रॉकेट सा भागा यह शेयर

क्या है एक्सपर्ट की राय

बुक बिल्ड इश्यू को 'सब्सक्राइब' टैग देते हुए स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मस्देकर ने लाइव मिंट से कहा, "जनवरी 2024 तक कंपनी ने यूएस में इनरोलमेंट करके टॉप 10 भुगतानकर्ताओं में से 5 को वित्तीय रूप से सेवा प्रदान की। परिचालन से कंपनी के राजस्व में वृद्धि हुई 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 9.6% बढ़कर 1,223 करोड़ रुपये, 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 1,116 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2013 में 4,218.4 करोड़ रुपये से 12.69% कंपनी ने FY24 और 30 जून, 2024 तिमाही के लिए क्रमशः 23.5% और 17.8% EBITDA मार्जिन की सूचना दी। इसलिए हम इस इश्यू के लिए "सब्सक्रिप्शन लेने" की सलाह दे रहे हैं।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें