Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC India bag order 500 crore rupees from BIS share price 97 rupees today

सरकारी कंपनी को मिला ₹500 करोड़ का काम, ₹97 का है शेयर, आपका है दांव?

  • NBCC India Share: पब्लिक सेक्टर की एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के शेयर में आज मामूली गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak भाषाTue, 5 Nov 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

NBCC India Share: पब्लिक सेक्टर की एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के शेयर में आज मामूली गिरावट देखी गई। एनबीसीसी इंडिया के शेयर आज कारोबार के दौरान 97.63 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 77% तक चढ़ गया है। सालभर में इसमें 115% की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 45 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है।

कंपनी ने क्या कहा?

एनबीसीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे नयी दिल्ली स्थित बीआईएस मुख्यालय; गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला; नोएडा स्थित राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान; मोहाली स्थित उत्तरी क्षेत्रीय प्रयोगशाला और बेंगलुरु स्थित शाखा प्रयोगशाला में भवन निर्माण का ठेका मिला है। ठेके का मूल्य 500 करोड़ रुपये है। बता दें कि एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।

गोवा से 10,000 करोड़ रुपये का मिला था काम

बता दें कि कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। पिछले सप्ताह इसे गोवा से 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का विकास और पुनर्विकास का काम मिला था। कंपनी के बयान के मुताबिक, ‘‘इन परियोजनाओं को चरणों में शुरू किया जाना है। पहले चरण में, एनबीसीसी 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत के साथ गोवा में छह परियोजनाएं शुरू करेगी।’’ कंपनी इन परियोजनाओं को गोवा सरकार के किसी भी प्रकार के बजटीय समर्थन के बिना विकसित करेगी। इससे पहले एनबीसीसी की यूनिट हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन को महाराष्ट्र में गोंडवाना विश्वविद्यालय के परिसर के निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें