Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cochin Shipyard shares may go up to 1400 rupees delivered 100 percent return in 4 month

₹1400 के पार जाएगा भाव, 4 महीने में ही 100% चढ़ गया शेयर, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा बुक करो

  • Cochin Shipyard shares: कोचीन शिपयार्ड के शेयरों के लिए अब तक साल 2024 बेहद शानदार रहा है। पिछले सेशन में स्टॉक 1,376.90 रुपये के अपने ऑल टाइम प्राइस को छुआ था।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 26 April 2024 02:04 PM
share Share

Cochin Shipyard shares: कोचीन शिपयार्ड के शेयरों के लिए अब तक साल 2024 बेहद शानदार रहा है। पिछले सेशन में स्टॉक 1,376.90 रुपये के अपने ऑल टाइम प्राइस को छुआ था। इस प्राइस पर मल्टीबैगर शेयर साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक और पिछले एक वर्ष में 450 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। आज शुक्रवार को इंट्रा डे में यह शेयर 1,337.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

तकनीकी एनालिस्ट ने बड़े पैमाने पर सुझाव दिया कि काउंटर में तेजी दिख रही थी लेकिन दैनिक चार्ट पर ओवरबॉट हो गया। समर्थन 1,260-1,250 रुपये पर होगा। एनालिस्ट ने कहा कि आगे की तेजी के लिए 1,377 रुपये के स्तर से ऊपर बंद होने की आवश्यकता है।

 

ये भी पढ़ें:बड़े ऑर्डर के बाद इस शेयर खरीदने की मची लूट, निवेशक गदगद
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में रौनक बरकरार, 74,452 के पार खुला सेंसेक्स

एंजेल वन के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक - तकनीकी और डेरिवेटिव्स, ओशो कृष्ण ने कहा, "शेयर अपने जीवनकाल के लाइफ टाइम हाई के आसपास है। वर्तमान में काउंटर ओवरबॉट क्षेत्र में है। सावधानी बनाए रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि हालिया तेजी के बाद कुछ मुनाफावसूली हो सकती है। तत्काल समर्थन 1,250 रुपये के आसपास है, अल्पकालिक निवेशकों के लिए स्टॉप लॉस की सलाह दी जाती है ।"

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "दैनिक चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है। निकट अवधि में इसमें 1,450 रुपये का अपसाइड लेवल देखने को मिल सकता है। 1,280 रुपये पर स्टॉपलॉस रखें।"

टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "कोचीन शिपयार्ड में तेजी है, लेकिन दैनिक चार्ट पर 1,432 रुपये के अगले प्रतिरोध के साथ बहुत अधिक खरीदारी भी है। निवेशकों को मुनाफावसूली करते रहना चाहिए क्योंकि 1,258 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से यह निकट भविष्य में 1,046 रुपये के टारगेट तक पहुंच सकता है।"

ये भी पढ़ें:एक शेयर पर ₹36 का मुनाफा दे रही यह कंपनी, 8% गिरा भाव, एक्सपर्ट बोले-अब खरीद लो

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 1,255 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 1,377 रुपये पर होगा। 1,377 रुपये के स्तर के ऊपर बंद होने के बाद 1,450 रुपये तक की तेजी देखी जा सकती है। एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 1,200 रुपये से 1,450 रुपये के बीच होगी।" मार्च 2024 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें