शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे
- Stock Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आया। सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटकर 73,650 अंक पर आ गया। निफ्टी की बात करें तो 180 अंक टूटकर 22,385 तक आ गया। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया।
Stock Market Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आया। सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटकर 73,650 अंक पर आ गया। निफ्टी की बात करें तो 180 अंक टूटकर 22,385 तक आ गया। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया।
गुरुवार का हाल
आपको बता दें कि गुरुवार को बैंक, फाइनेंस और मेटल शेयरों में तगड़ी खरीदारी आने से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स करीब 487 अंक बढ़कर एक बार फिर 74,000 अंक के पार पहुंच गया था, जबकि एनएसई निफ्टी 22,550 के ऊपर बंद हुआ था। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की निचले स्तर पर बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए थे। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखा गया था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 88.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
25,800 पर पहुंच सकता है निफ्टी
ब्रोकरेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मानक सूचकांक निफ्टी के इस साल दिसंबर तक 25,800 के स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि स्थिर आर्थिक नीतियों और सामान्य मानसून से मांग बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए शेयर बाजार में तेजी का माहौल बने रहने की उम्मीद है। इस तेजी के बीच दिसंबर के अंत में निफ्टी 25,800 अंक तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इस साल दिसंबर अंत तक अपने मौजूदा स्तर से 3,239.65 अंक यानी 14.35 प्रतिशत तक ऊपर जा सकता है। निफ्टी इस समय 22,570.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।