Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndiGo share price share surges 4 percent today after big order

बड़े ऑर्डर के बाद इस शेयर खरीदने की मची लूट, निवेशक गदगद

  • IndiGo share price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के नए ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 26 April 2024 01:06 PM
share Share

IndiGo share price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के नए ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में 4 फीसदी की तेजी आई और इसका भाव 3958.65 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का नया हाई है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 2,007.05 रुपये है। यह भाव पिछले साल अप्रैल महीने में था। इंडिगो शेयर बाजार में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के नाम से लिस्टेड है, जो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी है।

इंडिगो के ऑर्डर की डिटेल

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। कंपनी के पास ऐसे ही 70 और विमानों को खरीदने का विकल्प होगा। कंपनी ने कहा कि 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी। इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है। इनकी आपूर्ति 2027 की शुरुआत से होने की उम्मीद है। बता दें कि इंडिगो की घरेलू एयरलाइन बाजार में 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी के पास एयरबस ए350 श्रेणी के 70 विमान और खरीदने के अधिकार हैं।

 

ये भी पढ़ें:इस IPO की धमाकेदार एंट्री, 90 रुपये के पार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशक मालामाल
ये भी पढ़ें:एक शेयर पर ₹36 का मुनाफा दे रही यह कंपनी, 8% गिरा भाव, एक्सपर्ट बोले-अब खरीद लो

इंडिगो का यह ऑर्डर आदेश भी ऐसे समय आया है जब भारत को वैश्विक विमानन केंद्र बनाने की कोशिशें चल रही हैं। कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था।

कंपनी के पास कितने विमान

लगभग 17 साल से सक्रिय इंडिगो में फिलहाल 350 पतले आकार के विमानों का परिचालन होता है। हालांकि, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान लीज पर लिए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें