Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़cochin shipyard may cross 1000 rupees mark expert bullish

1 साल में पैसा किया डबल, एक्सपर्ट बोले 1000 रुपये के पार जाएगा भाव

  • Multibagger Stock: पिछले एक साल के दौरान कोचिन शिपयार्ड ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मल्टीबैगर स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

Cochin Shipyard Ltd Share price: पिछले एक साल के दौरान कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 298 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 901.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं।

पिछले 3 महीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 39 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 80 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। ऐसे समय में क्या कोचिन शिपयार्ड पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें:6 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव, जानें नई तारीख

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कोचिन शिपयार्ड को ‘बाय’ टैग दिया है। एक्सपर्ट ने 1055 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज ने इस टारगेट प्राइस को सेट करने के पीछे 2 वजहें बताई हैं। पहली वजह शिपबिल्डिंग्स और शिप रिपेयर की क्षमता और दूसरी वजह अच्छे ऑर्डर का चयन है।

ये भी पढ़ें:निवेशकों को मालामाल बना दिया ये मल्टीबैगर स्टॉक, 10,000 रुपये से बदली किस्मत

इसी साल हुआ था शेयरों का बंटवारा

कंपनी के शेयरों का बंटवाराट हाल ही में हुआ है। 10 जनवरी 2024 को कंपनी के स्टॉक बीएसई में एक्स-स्प्लिट ट्रेड कर चुके हैं। तब कंपनी ने एक शेयर को 2 हिस्सों में बांट दिया था। वहीं, 12 फरवरी को शेयर बाजार में कंपनी आखिरी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 944.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 205 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 23,720.68 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें