Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Central Govt announces new performance linked incentives for PSU banks top executives

परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव पर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन अधिकारियों के लिए खुशखबरी

  • सरकार ने पीएसयू बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नए परफॉर्मेंस से जुड़े प्रोत्साहन की घोषणा की है। इसके क्राइटेरिया में संपत्ति पर रिटर्न और नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स का स्तर आदि शामिल है।

Varsha Pathak भाषाWed, 20 Nov 2024 07:49 PM
share Share

सरकार ने पीएसयू बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नए परफॉर्मेंस से जुड़े प्रोत्साहन की घोषणा की है। इसके क्राइटेरिया में संपत्ति पर रिटर्न और नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स का स्तर आदि शामिल है। योजना के लिए बैंकों की पात्रता का आकलन सरकार द्वारा नियुक्त समिति चार मापदंडों के आधार पर करेगी। इसमें संपत्ति पर रिटर्न सकारात्मक होना चाहिए और शुद्ध गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) कम होनी चाहिए।

क्या है डिटेल

वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर में कहा कि यह योजना वित्त वर्ष 2023-24 से प्रभावी होगी। इसका उद्देश्य विभिन्न पक्षों के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू क्रिएशन को लेकर कर्मचारियों को पुरस्कृत और प्रेरित करना है। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव की अध्यक्षता वाली समिति में अतिरिक्त सचिव (डीएफएस), संयुक्त सचिव (बैंक) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मुख्य कार्यकारी सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें:4 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है सरकार, शेयर में उछाल

सर्कुलर में क्या है?

सर्कुलर के अनुसार, समिति प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) मूल्यांकन अवधि के लिए बैंकों में संचालन व्यवस्था का आकलन करेगी। यह आकलन नियमों के उल्लंघन के गंभीर मामलों, गड़बड़ियों आदि के संबंध में किया जाएगा। इसमें कहा गया, ‘‘समिति मूल्यांकन के बाद उन बैंकों की सूची बनाएगी जो पीएलआई योजना के तहत विचार करने के योग्य होंगे। समिति पीएलआई योजना के लिए अधिकारियों की पात्रता पर भी निर्णय ले सकती है।‘‘

ये भी पढ़ें:5% की ब्याज पर ₹3 लाख तक लोन, इन लोगों के लिए मोदी सरकार की शानदार स्कीम

सर्कुलर के अनुसार, राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यकारी निदेशक और प्रबंध निदेशक और एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक और चेयरमैन के लिए पीएलआई वार्षिक मूल वेतन का 100 प्रतिशत तक हो सकता है। इसमें बैंकों के लिए पीएलआई योजना संचालित करने के लिए पात्र होने को लेकर संपत्ति पर सकारात्मक रिटर्न सहित चार मानदंड भी निर्धारित किये गये हैं। बैंकों को चार में से कम से कम तीन मानदंडों को पूरा करना होगा। परिपत्र पीएलआई से संबंधित अगस्त, 2018 मानदंडों को संशोधित करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें