Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Senores Pharmaceutical ipo listed at more than 50 percent premium

₹391 पर आया था IPO, ₹600 पर हुई लिस्टिंग, पहले दिन ही 50% से अधिक का फायदा

  • Senores Pharmaceuticals में कंपनी के शेयर 51.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 593.70 रुपये पर और एनएसई में 53.45 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बता दें, बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 609 रुपये और एनएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 609.65 रुपये रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

Senores Pharmaceuticals की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। बीएसई में कंपनी के शेयर 51.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 593.70 रुपये पर और एनएसई में 53.45 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है। बता दें, बीएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 609 रुपये और एनएसई में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 609.65 रुपये रहा है। कंपनी के शेयरों में 10.20 मिनट के आस-पास नरमी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है।

Senores Pharmaceuticals IPO का प्राइस बैंड 372 रुपये से 391 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 38 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,858 रुपये का दांव लगाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने शेयरों के बदले रखे 11650 करोड़ का कर्ज चुकाया, स्टॉक का भाव 7% चढ

20 दिसंबर को खुला था आईपीओ

Senores Pharmaceuticals IPO आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1.28 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी ने 21 लाख शेयर जारी किए हैं। बता दें, कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 20 दिसंबर को खुला था। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 24 दिसंबर तक खुला हुआ था।

एंकर निवेशकों से जुटाए थे 260.63 करोड़ रुपये

Senores Pharmaceuticals IPO ने एंकर निवेशकों से 260.63 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन हुआ था। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 50 दिनों का ही है।

यह एक फार्मा कंपनी है। Senores Pharmaceuticals के पास कई तरह के प्रोडक्ट हैं। कंपनी यूएस, कनाडा और यूके में भी कराोबार कर रही है। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी ने कुल 55 प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें