Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ventive Hospitality share crossed 700 rupee level on listing IPO Subscribed more than 10 time

पहले ही दिन 700 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, IPO पर लगा था 10 गुना से ज्यादा दांव

  • वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर BSE में 11.69% के प्रीमियम के साथ 718.15 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। NSE में कंपनी के शेयर 11.35% के प्रीमियम के साथ 716 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर BSE में 739.45 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

हॉस्पिटैलिटी बिजनेस से जुड़ी कंपनी वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर BSE में 11.69 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 718.15 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 11.35 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 716 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) के शेयर का दाम 643 रुपये था। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 1600 करोड़ रुपये तक का था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आई और तेजी
अच्छी लिस्टिंग के बाद वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) के शेयरों में और तेजी देखने को मिली है। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर लिस्टिंग के बाद BSE में 2 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 739.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 739.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 20 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 24 दिसंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.59 पर्सेंट थी, जो कि अब 88.98 पर्सेंट रह गई है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने शेयरों के बदले रखे 11650 करोड़ का कर्ज चुकाया, स्टॉक का भाव 7% चढ

कंपनी के आईपीओ पर लगा 10 गुना से ज्यादा दांव
वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ (Ventive Hospitality IPO) टोटल 10.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 6.19 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 10.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 14.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 23 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को आईपीओ की एक लॉट के लिए 14,789 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:18000% से अधिक का रिटर्न, अब मिलेंगे 2 पर 1 शेयर फ्री, कंपनी तय किया रिकॉर्ड डेट

क्या करती है कंपनी
वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी (Ventive Hospitality) की शुरुआत फरवरी 2002 में हुई है। कंपनी हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है। कंपनी प्राथमिक रूप से बिजनेस और लीजर सेगमेंट्स पर फोकस करती है। वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का फोकस हाई-इंड लग्जरी होटल्स और रिजॉर्ट्स डिवेलप और मैनेज करने पर है। 30 सितंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के पास भारत और मालदीव में 11 ऑपरेशनल हॉस्पिटैलिटी एसेट्स हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें