Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़C2C Advanced Systems IPO Subscription status 108x so far day 2 gmp surges 109 percent premium

109% प्रीमियम पर पहुंचा ग्रे मार्केट में भाव, IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, 2 ही दिन में हो गया 108 गुना सब्सक्राइब

  • C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन तक 108 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया। बता दें कि यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार 22 नवंबर को खुला था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

C2C Advanced Systems IPO Subscription Day 2: C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन तक 108 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया। बता दें कि यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार 22 नवंबर को खुला था और 26 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹214 से ₹226 प्रति शेयर तय किया गया है।

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ को दूसरे दिन 25 नवंबर को शाम 05.00 बजे तक 108 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ सब्सक्रिशन क्यूआईबी निवेशकों का हिस्सा 6.00 गुना है, जबकि एनआईआई को 123.29 गुना और आरआईआई निवेशकों को 158.91 गुना मिला है। कंपनी को दूसरे दिन ऑफर पर 29,14,800 शेयरों के मुकाबले 31,35,98,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ को पहले दिन 26.84 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

109% चढ़ गया GMP

Investorgain.com के मुताबिक, C2C एडवांस्ड सिस्टम्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 245 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कंपनी के शेयर 471 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर करीबन 109% का फायदा करा सकता है। बता दें कि यह शेयर 29 नवंबर को लिस्ट हो सकता है। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

ये भी पढ़ें:3 महीने पहले आया था सोलर कंपनी का IPO, अब ₹1100 के पार पहुंचा भाव, अब मिला ₹1087
ये भी पढ़ें:₹200 पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, खुलते ही पूरा भर गया था इश्यू, अब कल तक है मौका

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मी चंद्रा ने कहा, ‘‘ यह फंड हमारी कार्यशील पूंजी को मजबूत करेगी, हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगी और हमारे बढ़ते ग्राहक आधार को सहायता प्रदान करेगी।’’ सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों के लिए जटिल प्रणालियों के विकास में विशेषज्ञता रखती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें