Budget 2024 Cheaper And Costlier List check union budget me kya sasta hua kya mahanga मोबाइल फोन, सोने-चांदी समेत इन प्रोडक्ट्स के घटेंगे दाम, बजट के बाद क्या सस्ता, क्या महंगा?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budget 2024 Cheaper And Costlier List check union budget me kya sasta hua kya mahanga

मोबाइल फोन, सोने-चांदी समेत इन प्रोडक्ट्स के घटेंगे दाम, बजट के बाद क्या सस्ता, क्या महंगा?

  • Budget 2024 Cheaper And Costlier List: बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। इसके बाद कई वस्तुएं सस्ती और महंगी हो गई हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन, सोने-चांदी समेत इन प्रोडक्ट्स के घटेंगे दाम, बजट के बाद क्या सस्ता, क्या महंगा?

Budget 2024 Cheaper And Costlier List: बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए अपना सातवां केंद्रीय बजट पेश किया। इसके बाद कई वस्तुएं उपभोक्ताओं के लिए सस्ती और महंगी हो गई हैं। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन, सोना, चांदी और तांबे की कीमतों में कमी की घोषणा की।

क्या होगा सस्ता

--- सोने की छड़ें व ‘डोर’

--- चांदी की छड़ें व ‘डोर’

--- प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रूथेनियम और इरिडियम कीमती धातुओं के सिक्के

--- आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण के निर्माण में उपयोग के लिए सभी प्रकार के पॉलीइथिलीन

--- चिकित्सकीय, शल्य चिकित्सकीय, दंत चिकित्सा या पशु चिकित्सा उपयोग के लिए एक्स-रे मशीनों के विनिर्माण में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब

--- चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा या पशु चिकित्सा उपयोग के लिए एक्स-रे मशीनों के विनिर्माण में उपयोग के लिए फ्लैट पैनल डिटेक्टर (सिंटिलेटर सहित)

--- आयातित सेल्युलर मोबाइल फोन, चार्जर/एडाप्टर।

--- सेल्युलर मोबाइल फोन की प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए)

--- सौर सेल या सौर मॉड्यूल के विनिर्माण में उपयोग के लिए निर्दिष्ट पूंजीगत सामान, ऐसे पूंजीगत सामान के विनिर्माण के कलपुर्जे

--- शिया नट

--- जलीय आहार के निर्माण में उपयोग के लिए मछली लिपिड तेल

--- नेचुरल ग्रेफाइट

--- सभी प्रकार की प्राकृतिक रेत, क्वार्ट्ज ,महत्वपूर्ण खनिज, लिथियम कार्बोनेट, लिथियम ऑक्साइड और हाइड्रॉक्साइड, पोटैशियम के नाइट्रेट

--- इस्पात क्षेत्र में फेरो निकेल तथा ब्लिस्टर कॉपर

--- कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र में ‘स्पैन्डेक्स यार्न’ के निर्माण में उपयोग होने वालो मेथिलीन डाइफेनिल डाइ-आइसोसाइनेट (एमडीआई)

 

ये भी पढ़ें:सस्ते ब्याज वाली स्कीम पर बड़ा ऐलान, अब 20 लाख रुपये तक मिलेगा लोन
ये भी पढ़ें:Budget 2024: देश में रोजगार पैदा करने सरकार 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी

क्या होगा महंगा --

--- पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) फ्लेक्स फिल्में (जिन्हें पीवीसी फ्लेक्स बैनर या पीवीसी फ्लेक्स शीट भी कहा जाता है)

--- बड़ी छतरियां

--- प्रयोगशाला रसायन

--- सौर सेल या सौर मॉड्यूल के निर्माण के लिए सौर ग्लास सौर सेल या सौर मॉड्यूल के निर्माण के लिए टिनयुक्त तांबा इंटरकनेक्ट

 

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह 7वां बजट रहा। इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया है। निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।