Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bsnl subscriber increased 27 lakh these four stock may give high return

BSNL से जुड़े 27 लाख से ज्यादा नए ग्राहक, तगड़ा फायदा करा सकते हैं ये 4 शेयर

BSNL Stocks: जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ बढ़ाया है उसके बाद से ही बीएसएन की डिमांड बढ़ गई है। सरकारी कंपनी ने 27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। अब इन 4 कंपनियों के शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है। इन कंपनियों का सीधा सम्बन्ध बीएसएनएल से है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Fri, 26 July 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

BSNL Related Stock: जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान को बढ़ाया है उसके बाद से ही बीएसएनएल के सिम की मांग बढ़ गई है। इन प्राइवेट कंपनियों ने कीमतों में 11 से 25 प्रतिशत तक का किया है। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की कीमतें स्थिर हैं। इसका फायदा भी अब बीएसएनएल को मिल रहा है। बीएसएनएल ने 27 लाख ग्राहक जोड़े हैं। बीएसएनएल से नए ग्राहक जुड़ने से इन 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:ग्रीन स्टॉक की कीमतों में 14% की उछाल, मिला है 14000 करोड़ रुपये का काम

1- तेजस नेटवर्क (Tejas Network Ltd)

कंपनी को बीएसएनएल ने अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है। मई के महीने में बीएसएनएल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को 4जी नेटवर्क लगाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का काम दिया है। तेजस नेटवर्क इसी कंसोर्टियम का हिस्सा है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1295.20 रुपये के लेवल पर थे। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के लिए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही भी शानदार रही है। इस दौरान कंपनी को 1.47 अरब रुपये का मुनाफा हुआ है। जोकि सालाना आधार 168 प्रतिशत अधिक है।

 

ये भी पढ़ें:सोना 3 दिन में 5000 रुपये हुआ सस्ता, बजट में हुए ऐलान का दिख रहा असर

2- HFCL

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड को देश भर में ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए 11.3 अरब रुपये का काम मिला है। देश भर में ब्राडबैंड की बढ़ती मांग को देखते हुए इस कंपनी की भूमिका काफी अहम हो जाती है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 83 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 121 रुपये के लेवल पर था।

3- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Share price)

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बीएसएनएल ने 1000 गांवों में 4जी सर्विसेज पहुंचाने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है। दोनों कंपनियों मिलकर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाना चाहती हैं। साथ ही जियो और एयरेटल के लिए एक बेहतर विकल्प खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं। एशिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के शेयर शुक्रवार 4389.95 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

4- एमटीएनएल शेयर प्राइस (MTNL Share Price)

कुछ रिपोर्ट्स से ये बात सामने आ रही है कि सरकार एमटीएनएल का ऑपरेशन बीएसएनएल को देना चाह रही है। इसे बीएसएनएल को फिर से नए तरीके से खड़ा करने के तौर पर देखा जा रहा है। इन्ही चर्चाओं ने एमटीएनएल के शेयरों में तेजी लाई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 97.08 रुपये के लेवल पर पहुंच गए।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें