Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SJVN Ltd will gets 14000 crore rupees work from mizrom share surged 14 percent

ग्रीन स्टॉक की कीमतों में 14% की उछाल, मिला है 14000 करोड़ रुपये का काम, भाव अब भी 200 रुपये के नीचे

  • SJVN Ltd: कंपनी के शेयरों में आज 14% की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में मिला 14,000 करोड़ रुपये का काम है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम। Fri, 26 July 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

SJVN Ltd Share: सरकारी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में आज करीब 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल 14,000 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिली है। कंपनी को यह काम नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट में मिला है। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर 156.75 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 13.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 159.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

क्या है पूरा काम?

एसजेवीएन लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि मिजोरम सरकार ने Darzo Lui Pumped Storage का कंपनी को सौंपा है। कंपनी को यह काम तुईवई नदी पर करना है। एसजेवीएन लिमिटेड को 2400 मेगावाट का काम मिला है। बता दें, इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 13,947.50 करोड़ रुपये का मिला है।

ये भी पढ़ें:आज बंद हो रहा है ये IPO, 2 दिन में 72 गुना सब्सक्रिप्शन, चेक करें GMP

72 महीने में पूरा करना है काम।

एसजेवीएन लिमिटेड ने कहा है कि उन्हें 72 महीने में यह काम पूरा करना है। 3 महीने में इस डील से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें, इरेडा के साथ एसजेवीएन को 900 मेगावाट का हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का काम नेपाल में मिला है।

2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 67% बढ़ा

इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 155 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 55 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक के पास 11.83 प्रतिशत है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 170.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 52.69 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 59,870.43 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें