Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brightcom Group Ltd share huge down from 117 to 8 rupees now shankar sharma to sell 2 crore shares

₹117 से टूटकर ₹8 पर आ गया यह शेयर, लगातार गिरावट, अब ट्रेडिंग सस्पेंड, दिग्गज निवेशक ने बेच डाले 22,925,000 शेयर

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Ltd) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज बीते सोमवार को 5% का लोअर सर्किट लगा है और यह शेयर शेयर 8.55 रुपये पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को इसकी ट्रेडिंग सस्पेंडेड है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:13 PM
share Share

Penny Stock: पेनी स्टॉक ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Ltd) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज बीते सोमवार को 5% का लोअर सर्किट लगा है और यह शेयर शेयर 8.55 रुपये पर बंद हुआ था। आज मंगलवार को इसकी ट्रेडिंग सस्पेंडेड है। यानी कंपनी के शेयरों में आज किसी प्रकार की कोई खरीद बिक्री नहीं हो रही है। इधर, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा कंपनी में 22,925,000 शेयर यानी अपनी हिस्सेदारी का 1.14 प्रतिशत बेचकर ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड से बाहर निकल गए हैं। शर्मा के बाहर निकलने के बाद, सुब्रतो साहा एकमात्र एनआरआई शेयरधारक रह गए हैं, जिनके पास मार्च तिमाही से कंपनी में हिस्सेदारी बरकरार है। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी हिस्सेदारी 10.7 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दी है। बता दें कि यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई 22.97 रुपये प्रति शेयर से 62.8 प्रतिशत नीचे है। जबकि 52-सप्ताह के लो से 6.65 रुपये प्रति शेयर से 28.6 प्रतिशत अधिक है। स्टॉक का ऑल टाइम हाई 117.75 रुपये प्रति शेयर है। यानी इस कीमत पर यह शेयर अब तक 93% टूट चुका है।

24 अक्टूबर को है मीटिंग

बता दें कि ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 24/10/2024 को तय की गई है। इसमें अन्य बातों के अलावा, बोर्ड बैठक की 24वीं वार्षिक आम बैठक ('एजीएम) की सूचना को मंजूरी देना शामिल है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/अन्य ऑडियो-विजुअल के जरिए 21 नवंबर 2024 को आयोजित होने का प्रस्ताव भी है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर नुकसान के बाद हुंडई के शेयर को रखें या बेच दें, नए निवेशक क्या करें?
ये भी पढ़ें:डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए Hyundai के शेयर, पहले ही दिन निवेशकों को झटका

क्या है कारोबार

ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड कारोबार डेवलपमेंट और अपने पब्लिशर्स नेटवर्क के विस्तार की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। साथ ही कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए अनुपालन कार्यों को भी प्राथमिकता दे रहा है। आगामी कार्यक्रमों में नए स्थानीय पब्लिशर्स की भर्ती के लिए लंदन में पब्लिशर्स मीटिंग (29 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024), ट्रेनोवा के लिए प्रगति पर यूनिट सेटअप और क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए बार्सिलोना में डिजीडे (28 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर, 2024) शामिल हैं। इसके अलावा दुबई में GITEX (14 अक्टूबर, 2024 से 18 अक्टूबर, 2024) ने मध्य पूर्व में प्रमुख साझेदारी बनाने पर फोकस किया। अनुपालन के मोर्चे पर, कंपनी ने अपने सितंबर शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा किया है और जून एसएचपी अपलोड करने पर काम कर रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें