डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए Hyundai के शेयर, पहले ही दिन निवेशकों को झटका, ₹1931 पर आया भाव
- Hyundai IPO Listing Today: देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया की आज मंगलवार, 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर बेहद सुस्त लिस्टिंग हुई।
Hyundai IPO Listing Today: देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया की आज मंगलवार, 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर बेहद सुस्त लिस्टिंग हुई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर फ्लैट लिस्ट हुए हैं। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले 1.48% डिस्काउंट के साथ 1931 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 1.3% डिस्काउंट के साथ 1934 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि देश के सबसे बड़े इश्यू को बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। तीन दिन में इस इश्यू को केवल 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें भी रिटेल निवेशकों द्वारा बेहद कम सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है, जो कि भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है। हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये तय किया गया था।
क्या है डिटेल
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 27,870 करोड़ रुपये के साइज वाले आईपीओ के तहत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 23,63,26,937 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी को 6.97 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 60 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। रिटेलनिवेशकों के लिए रिजर्व कोटे को केवल 50 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15-17 अक्टूबर तक के लिए खुला था।
OFS बेस्ड आईपीओ
यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स कंपनी हुंडई मोटर कंपनी (एचएमसी) की तरफ से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया गया है। ऐसी स्थिति में एचएमआईएल को शेयर बिक्री से कोई राशि नहीं मिलेगी। मारुति सुजुकी की 2003 में सूचीबद्धता के बाद से यह बीते दो दशक में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ है। दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी ओएफएस मार्ग के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी एचएमआईएल ने उम्मीद जताई है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से उसकी दृश्यता और ब्रांड छवि बढ़ेगी। साथ ही शेयरों के लिए लिक्विडिटी और पब्लिक बाजार उपलब्ध होगा। बता दें कि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 27,870 करोड़ रुपये (3.3 अरब डॉलर) आंका गया है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन निर्गम के बाद लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये (लगभग 19 अरब डॉलर) होगा। एचएमआईएल ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और फिलहाल यह विभिन्न खंडों में वाहनों के 13 मॉडल बेचती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।