Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारgold price huge jump by Rs 4580 and silver by Rs 7973 in april chandi ke bhav Rs 84500 in Delhi

अप्रैल में सोना 4580 और चांदी 7973 रुपये उछली, दिल्ली में 84,500 पर पहुंची चांदी

  • Gold Silver Price: अप्रैल में शादियों का सीजन 16 तारीख से शुरू हो रहा है। इससे पहले ही सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी गदर काट रहे हैं। इस महीने 9 दिन में से महज 7 कारोबारी दिनों में सोना 4580 रुपये महंगा हो गया। जबकि, चांदी इस दौरान 7973 रुपये उछल गई।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 10 April 2024 08:53 AM
share Share

अप्रैल में शादियों का सीजन भले ही 16 तारीख से शुरू हो रहा हो, लेकिन उससे पहले ही सर्राफा मार्केट में कोहराम है। आईबीजेए के रेट के मुताबिक इस महीने 9 दिन में से महज 7 कारोबारी दिनों में सोना 4580 रुपये महंगा हो गया। जबकि, चांदी इस दौरान 7973 रुपये उछल गई। मंगलवार को देश भर में सोने का औसत भाव ऑल टाइम हाई 71832 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ तो चांदी 82100 रुपये प्रति किलो पर।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोने, चांदी के भाव रिकॉर्ड उच्चस्तर पर

मजबूत वैश्विक रुख के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी रहा और दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतें नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सोने की कीमत 140 रुपये की तेजी के साथ 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की नयी ऊंचाई पर पहुंच गई। सोमवार को सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दिल्ली में 84,500 पर पहुंची चांदी

चांदी की कीमत भी 500 रुपये के उछाल के साथ 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई, जबकि सोमवार को पहली बार चांदी ने 84,000 रुपये के स्तर को लांघा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ''विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले बंद भाव से 140 रुपये की बढ़त है।''

विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 14 डॉलर अधिक है। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमतें भी बढ़कर 28.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं। पिछले कारोबार में यह 27.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

इस उछाल के पीछे क्या हैं राज

गांधी ने कहा कि व्यापारियों ने गति को आगे बढ़ाना जारी रखा है, जिससे सोने की कीमतें दैनिक आधार पर नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा, डॉलर सूचकांक कम कारोबार कर रहा है और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आई है, जिससे सुरक्षित-संपत्ति के लिए इसे अतिरिक्त समर्थन मिला है।

गांधी ने कहा, ''आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों से सोने की कीमतों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने का अनुमान है। कीमतें पहले से ही ऊंचे स्तर पर हैं। इन आंकड़ों के बाद मुनाफावसूली शुरू हो सकती है, जिससे इसमें गिरावट आ सकती है।'' वायदा कारोबार में, दिन के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 71,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

इनपुट: एजेंसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें