Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bollywood Actor Ranveer Singh to buy 50 percent stake in kishor biyani nephew company

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने लगाया इस कंपनी पर बड़ा दांव, बियानी की कंपनी में खरीदी 50% हिस्सेदारी

  • बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने निकुंज बियानी के साथ मिलकर अपने प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट ब्रांड ‘सुपरयू’ की शुरुआत की है। अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट्स ब्रांड सुपरयू में 50% हिस्सेदारी खरीदी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 02:39 PM
share Share

Ranveer Singh Investment News: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने निकुंज बियानी के साथ मिलकर अपने प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट ब्रांड ‘सुपरयू’ की शुरुआत की है। अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट्स ब्रांड सुपरयू में 50% हिस्सेदारी खरीदी है। इसकी को-फाउंडेड अब दिवालिया हो चुके फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी के भतीजे निकुंज बियानी ने की थी। निकुंज जो उस समय फ्यूचर कंज्यूमर में फूड प्रोडक्ट्स बिजनेस के प्रमुख थे, वर्तमान में थिंक9 कंज्यूमर चलाते हैं। यह एक बिल्डर फर्म है जो डिजिटल-देशी ब्रांडों और प्लेटफार्मों के निर्माण पर केंद्रित है।

क्या है डिटेल

कंपनी का कहना है कि सुपरयू का विचार प्रोटीन उत्पादों को अधिक सुलभ बनाना है। यह ₹60 से शुरू होने वाली प्रोटीन वेफर बार लॉन्च कर रहा है। स्वस्थ स्नैकिंग के बैंडवैगन पर कूदते हुए, ये प्रोटीन वेफर बार 10 ग्राम प्रोटीन और बिना अतिरिक्त चीनी के चार टेस्ट में हैं: चॉकलेट, चोको-मूंगफली का मक्खन, स्ट्रॉबेरी क्रीम और पनीर संस्करण। सुपरयू अंततः प्रोटीन खाद्य पदार्थों और पूरक क्षेत्र में अधिक उत्पादों के साथ अपनी सीमा का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:99% टूट गया था यह शेयर, अब खरीदने की लूट, ₹35 पर आ गया भाव, इस गुड न्यूज का असर
ये भी पढ़ें:22 नवंबर से खुलेगा यह IPO, लिस्टिंग पर होगा 100% का मुनाफा! GMP दे रहा संकेत

क्या है कंपनी का लक्ष्य

अगले 18-24 महीनों में ₹40-50 करोड़ के नियोजित निवेश के साथ, सुपरयू का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में ₹500 करोड़ का राजस्व हासिल करना है। सुपरयू जल्द ही इसकी वेबसाइट और सभी प्रमुख डिलीवरी प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, ज़ेप्टो, ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट पर उपलब्ध होगा; इसमें बहुत जल्द 10 शहरों में चुनिंदा आधुनिक ट्रेड स्टोर जैसे रिलायंस फ्रेश, स्मार्ट बाजार, फ्रेशपिक, नोबल प्लस, वेलनेस फॉरएवर, रिले, वेंडीमैन और अन्य शामिल हैं।

बता दें कि रणवीर सिंह को सिंघम अगेन में सिम्बा की भूमिका के लिए खूब तारीफ मिल रही है और उनके पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट भी हैं। वह जल्द ही डॉन 3 में आइकॉनिक किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने निर्देशक आदित्य धर के साथ एक एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए भी हाथ मिलाया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें