Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Blue Cloud Softech Solutions share surges huge price 89 rupees today near 12 stock split record date

2 टुकड़ों में बंटने वाला है यह छोटू शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक आते ही खरीदने की मची लूट, ₹89 पर आया भाव

  • Blue Cloud Softech Solutions: ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत बुधवार को 3% से अधिक बढ़ गई। यह शेयर 89.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे इसी के साथ कंपनी के शेयरों का चार दिन की गिरावट का सिलसिला भी टूट गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on

Blue Cloud Softech Solutions: ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत बुधवार को 3% से अधिक बढ़ गई। यह शेयर 89.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे इसी के साथ कंपनी के शेयरों का चार दिन की गिरावट का सिलसिला भी टूट गया। बता दें कि एक सप्ताह में 14% गिरने के बाद ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में आज खरीदारी देखी गई। ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत एक महीने में 26% और पिछले छह महीनों में 63% से अधिक गिर गई है। हालांकि, स्मॉलकैप स्टॉक ने एक साल में 38% की छलांग लगाई है और दो साल में 615% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

क्या है डिटेल

बता दें कि स्मॉल-कैप स्टॉक में तेजी के पीछे स्टॉक स्प्लिट है। हाल ही में ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस स्टॉक स्प्लिट को उसके शेयरधारकों द्वारा 30 दिसंबर, 2024 को आयोजित बैठक में मंजूरी दे दी गई थी। कंपनी के बोर्ड ने 2:1 रेशियो में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि ₹2 के फेस वैल्यू वाले मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक के एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू के साथ दो कंपनी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड्स ने 10 कंपनियों के बेच डाले शेयर, लेकिन इन शेयरों पर दिखाया भरोसा
ये भी पढ़ें:5 बैंकों में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, शेयर बेचने की मच गई होड़, जानिए डिटेल

अगले सप्ताह है रिकॉर्ड डेट

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी है। कंपनी ने हाल ही में एक नियामक फाइलिंग में अपने शेयरों के उपखंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा की थी। पिछले हफ्ते, ब्लू क्लाउड सॉफ़्टेक सॉल्यूशंस ने अपने एआईओटी उत्पाद एडुगेनी और इमोटिफ़िक्स के कार्यान्वयन के लिए डिस्कवरी ओक्स पब्लिक स्कूल से एक ऑर्डर मिलने का ऐलान किया था। बता दें कि कंपनी इनोवान AIoT समाधान प्रोवाइडर है जो AI-बेस्ड हेल्थ सर्विस और प्रौद्योगिकी उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें