म्यूचुअल फंड्स ने 10 कंपनियों के बेच डाले शेयर, लेकिन इन शेयरों पर दिखाया भरोसा, खरीदी हिस्सेदारी
- Mutual Funds Buy Or Sell Stocks: बाजार के रुझान को समझने और निवेश संबंधी फैसले लेने के लिए निवेशक अक्सर इस बात की तलाश में रहते हैं कि म्यूचुअल फंड (एमएफ) क्या खरीद रहे हैं और क्या बेच रहे हैं।
Mutual Funds Stocks: बाजार के रुझान को समझने और निवेश संबंधी फैसले लेने के लिए निवेशक अक्सर इस बात की तलाश में रहते हैं कि म्यूचुअल फंड (एमएफ) क्या खरीद रहे हैं और क्या बेच रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि देश की म्यूचुअल फंड्स कंपनियों के दिसंबर तिमाही में किन शेयरों पर भरोसा जताया है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। साथ ही वे शेयर, जिनमें एमएफ ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
क्या है डिटेल
भारत के म्यूचुअल फंडों ने दिसंबर 2024 में यस बैंक से लेकर इरेडा समेत कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। वहीं, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस से लेकर कोल इंडिया तक, भारत के म्यूचुअल फंडों ने दिसंबर 2024 में कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। आइए जानते हैं डिटेल में...
इन कंपनियों में MF ने घटाए स्टेक
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंडों ने दिसंबर में एचडीएफसी बैंक में अपनी हिस्सेदारी कम कर के 19.75% की है, यह नवंबर तक 19.89% थी। वहीं, आईटीसी में दिसंबर के अंत एमएफ की हिस्सेदारी घटकर 12.85% रह गई, जबकि नवंबर तक उनकी हिस्सेदारी 13.02% थी। दिसंबर के दौरान म्यूचुअल फंड्स ने टाइटन के स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। स्टॉक में एमएफ की हिस्सेदारी अब दिसंबर के अंत में घटकर 5.97% हो गई है, जबकि नवंबर 2024 तक उनकी हिस्सेदारी 6.28% थी। इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर तिमाही में TCS, बजाज फाइनेंस, आरईसी लिमिटेड, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है।
इन कंपनियों पर बढ़ा भरोसा
दिसंबर में एमएफ द्वारा की गई टॉप पांच खरीदारी में यस बैंक, हुडको, टाटा एलेक्सी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) शामिल हैं। यस बैंक में एमएफ की हिस्सेदारी महीने-दर-महीने (MoM) 166.7% बढ़ गई, जिससे बैंकिंग काउंटर में उनकी कुल शेयरधारिता वैल्यू ₹430 करोड़ हो गई। इसी तरह, हुडको में, एमएफ ने शेयरों की संख्या 93% बढ़ाकर 28.9 मिलियन यूनिट कर दी है। इसके अलावा टाटा एलेक्सी, गोदरेज प्रॉपर्टीज और आईआरईडीए में एमएफ के शेयरों में क्रमशः 77.6%, 44% और 38.8% की वृद्धि हुई। बता दें कि दिसंबर में एमएफ ने हेल्थकेयर, रिटेल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में अधिक रुचि दिखाई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।