NTPC के सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए BHEL की सफल बोली, शेयर के गिरे भाव
- BHEL Share Price: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने एक अन्य सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड से एक मेजर कांट्रैक्ट के लिए सफल बोलीदाता (Bidder) बनी है। इस खबर के बाद भी दोपहर दो बजे के करीब भेल के शेयर 2.57 पर्सेंट नीचे 233.07 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
BHEL Share Price: सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने एक अन्य सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड से एक मेजर कांट्रैक्ट के लिए सफल बोलीदाता (Bidder) बनी है। यह जानकारी मंगलवार, 12 नवंबर को भेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी। यह कांट्रैक्ट 3X800 मेगावाट तेलंगाना स्टेज-II सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मुख्य प्लांट पैकेज की स्थापना के लिए है। इस खबर के बाद भी दोपहर दो बजे के करीब भेल के शेयर 2.57 पर्सेंट नीचे 233.07 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
कांट्रैक्ट के तहत भेल डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, निर्माण, कमीशनिंग और सिविल निर्माण शामिल हैं। भेल को इस सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के मेन प्लांट पैकेज के बुनियादी इंजीनियरिंग कार्य को शुरू करने के लिए एनटीपीसी से सीमित नोटिस टू प्रोसीड (LNTP) मिला है।
इस ऑर्डर को जीतने से पहले भेल ने देश भर में एनटीपीसी के 57% से अधिक थर्मल पावर प्रतिष्ठानों में योगदान दिया था। भेल के पास देश भर में 1,68,000 मेगावाट की यूटिलिटी पावर कैपेसिटी स्थापित है।
लार्सन एंड टुब्रो की इस घोषणा के तुरंत बाद कि एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस ने एनटीपीसी से ऑर्डर प्राप्त किए हैं। बीएचईएल ने इस ऑर्डर की घोषणा की है। एलएंडटी का ऑर्डर मध्य प्रदेश में 2X800 मेगावाट स्टेज-II थर्मल पावर प्लांट और बिहार में 3x800 मेगावाट स्टेज-II थर्मल पावर प्लांट के लिए है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।