Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 12 November nse bse nifty sensex bitcoin dollar gold

Share Market Highlights: शेयर मार्केट में भूचाल, 820 अंक टूट कर बंद हुआ सेंसेक्स

  • Share Market 12 November: शेयर मार्केट में भूचाल आ गया। सेंसेक्स 820.97 अंक टूटकर 78,675.18 अंक पर और निफ्टी 257.85 अंक के नुकसान से 23,883.45 अंक पर बंद हुआ।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Highlights 12 November: शेयर मार्केट में आज मंगलवार को भूचाल आ गया। सेंसेक्स 820.97 अंक टूटकर 78,675.18 अंक बंद हुआ और निफ्टी 257.85 अंक के नुकसान से 23,883.45 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई।

जानकारों के मुताबिक घरेलू संस्थागत निवेशक द्वारा निरंतर की जा रही खरीदारी। इसकी खरीदारी ने बाजार में गिरावट को कुछ थामने में मदद की है। आने वाले दिनों में बाजार का रुख कैसा रहेगा यह इन दो कारकों पर निर्भर करेगा।

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई। क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादों में 1.82 प्रतिशत और धातु में 1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई।

ऐसा रहा दिनभर का हाल

12:55 PM Share Market Live Updates 12 November: शेयर मार्केट में अब गिरावट तेज हो गई है। सेंसेक्स 400 से अधिक अंक टूटकर 79000 के करीब आ गया है। निफ्टी भी 122 अंकों का गोता लगाकर 24018 के लेवल पर आ गया है। ब्रिटानिया आज 5.15 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। एचडीएफसी बैंक में 2.45 पर्सेंट की गिरावट है। बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स भी दो पर्सेंट से अधिक टूट चुका है।

12:20 PM Share Market Live Updates 12 November: शेयर मार्केट की चाल एक बार फिर बिगड़ गई है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल हो गए हैं। सेंसेक्स 66 अंक नीचे 79430 के लेवल पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 21 अंक नीचे 24120 पर आ गया है। इस गिरावट के बीच आज ट्रेंट के शेयर 3.41 पर्सेंट की तेजी के साथ निफ्टी टॉप गेनर है। वहीं, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल में 1 फीसद से अधिक की बढ़त है। आज ब्रिटानिया 4.95 पर्सेंट टूटकर निफ्टी टॉप लूजर है।

 

ये भी पढ़ें:ट्रंप के जीतने के बाद बढ़ी डॉलर की दादागीरी, ऑल टाइम लो 84.40 पर पहुंचा

10:00 AM Share Market Live Updates 12 November: सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त के बीच निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में शानदार तेजी है। यह 1.47 पर्सेंट ऊपर है। कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, हेल्थ केयर, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, आईटी इंडेक्स में भी तेजी है। फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंक निफ्टी जैसे सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस पर दबाव है।

9:20 AM Share Market Live Updates 12 November: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में एशियन पेंट्स आज भी टॉप लूजर है। इसमें 1.39 पर्सेंट की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलिवर, मारुति, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक, आईटीसी और टीसीएस नुकसान में हैं। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, बजाज फइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, रिलायंस, स्टेट बैंक, कोटक बैंक में तेजी है।

9:15 AM Share Market Live Updates 12 November: शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलकारी रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 79644 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 84 अंक ऊपर 24225 के लेवल से सप्ताह के दूसरे दिन के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 12 November: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में क्या रौनक लौटेगी? क्या मंगल शुरुआत होने की उम्मीद है? आइए देखें कि अमेरिका से जापान तक के शेयर मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं? इनके अलावा बिटकॉइन की कमतें, कच्चा तेल, डॉलर, सोना और अन्य ग्लोबल संकेत भारतीय शेयर मार्केट की चाल को लेकर क्या कह रहे हैं? आज एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात उच्च स्तर पर बंद हुए। सभी तीन प्रमुख वॉल स्ट्रीट इंडेक्स उच्च स्तर पर बंद हुए। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01% बढ़कर 79,496.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 6.90 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 24,141.30 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 11 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

आज सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं संकेत

एशियाई बाजार

लाइव मिंट के मुताबिक एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.23% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.68% चढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.25% और कोस्डैक इंडेक्स में 2.04% की गिरावट आई।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 24,230 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 4 अंकों का प्रीमियम, भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को वॉल स्ट्रीट के सभी मुख्य सूचकांकों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स पहली बार 44,000 से ऊपर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.69% बढ़कर 44,293.13 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 0.10% बढ़कर 6,001.35 पर पहुंचने में कामयाब रहा। नैस्डैक 0.06% की बढ़त के साथ 19,298.76 पर बंद हुआ।

टेस्ला का शेयर बाजार मूल्य 9% बढ़कर 1.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया, जबकि माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा प्लेटफ़ॉर्म प्रत्येक में लगभग 1% की गिरावट आई। एनवीडिया स्टॉक की कीमत 1.6% गिर गई। कॉइनबेस ग्लोबल के शेयरों में 20% की उछाल आई और बिटकॉइन माइनर्स होल्डिंग्स और राइट्स प्लेटफॉर्म के शेयरों में क्रमशः 30% और 17% की तेजी आई।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क की 8 दिन की कमाई 73 अरब डॉलर, ट्रंप की दौलत से 12 गुना है यह रकम

रिजर्व बैंक का फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) को भारतीय कंपनियों में इक्विटी होल्डिंग निर्धारित 10% सीमा से अधिक होने पर अपने निवेश को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में बदलने की अनुमति देने के लिए एक स्ट्रीम लाइन ऑपरेशनल फ्रेमवर्क पेश किया। आरबीआई के नए फ्रेमवर्क में कहा गया है कि इस पुनर्वर्गीकरण को सीमा का उल्लंघन करने वाले लेनदेन के बाद पांच कारोबारी दिनों के भीतर अंतिम रूप दिया जाएगा, जो भारत सरकार और निवेशित कंपनी दोनों से अनुमोदन के अधीन है।

सोना भाव

अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले मंगलवार को सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गईं। सोमवार को 10 अक्टूबर के बाद से सबसे कम हिट करने के बाद स्पॉट गोल्ड 2,622.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.4% बढ़कर 2,629.10 डॉलर हो गया।

तेल की कीमतें

ब्रेंट कच्चा तेल 2.76% गिरकर 71.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा सोमवार को 3% से अधिक गिरने के बाद 0.28% बढ़कर 68.23 डॉलर हो गया।

ये भी पढ़ें:बिटकॉइन की रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली, 89000 डॉलर के पार पहुंचा यह क्रिप्टो

बिटकॉइन रिकॉर्ड ऊंचाई पर

पहली बार 89,000 डॉलर को पार करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। बिटकॉइन की कीमतों में यह उछाल राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के डिजिटल एसेट पर अनुकूल रुख और प्रो-क्रिप्टो सांसदों के साथ कांग्रेस की क्षमता के आसपास आशावाद से प्रेरित था। इससे क्रिप्टोकरेंसी बाजार में निवेशकों का विश्वास बढ़ गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें