Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़veljan denison ltd may announced bonus share on 30 march money doubled in 1 year

1 साल में पैसा डबल, 2008 से डिविडेंड दे रही है कंपनी, 30 मार्च को होगा बड़ा ऐलान

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनी Veljan denison ltd अगले हफ्ते शनिवार को बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस दिन प्रस्तावित है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Veljan Denison Ltd के निवेशकों का इंतजार एक बार फिर से बढ़ गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 23 मार्च यानी शुक्रवार को होने वाली थी। लेकिन इस टाल दिया गया है। इस मीटिंग के एजेंडा में बोनस शेयर फैसला होना था। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

अब 30 मार्च को फैसला होगा

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 23 मार्च को होने वाली बोर्ड की बैठक को टाल दिया गया है। अब बोर्ड की मीटिंग अगले शनिवार यानी 30 मार्च को होगी। इसी दिन अब फैसला हो पाएगा कि निवेशकों को बोनस शेयर दिया जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें:पहले दिन IPO को मिला 16 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का अभी 2 मौका, जानें GMP

2008 से लगातार डिविडेंड देती आ रही है कंपनी

कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही है। आखिरी बार 22 सितंबर 2023 को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 13 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2022 में भी कंपनी इसी तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब भी योग्य निवेशकों को 13 रुपये का डिविडेंड मिला था। 2008 से लगातार कंपनी डिविडेंड दे रही है। बता दें, Veljan Denison Ltd पहली बार 2002 में डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 3490 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर 7.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 3418 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 173 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 93.4 प्रतिशत बढ़ा है।

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पहले दिन ही 44.2 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1183 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें