Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़naman in store ipo subscribed 16 times gmp gave good signals

पहले दिन IPO को मिला 16 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का अभी 2 मौका, जानें GMP

  • नमन इन स्टोर (इंडिया) आईपीओ का पहले दिन ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। बता दें, आईपीओ 27 मार्च को बंद होगा। यानी निवेशकों के पास इंवेस्टमेंट का मौका अभी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 March 2024 09:29 AM
share Share

Naman In-Store (India) IPO: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। नमन इन-स्टोर (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ इस समय ओपन है। कंपनी के आईपीओ का साइज 28.48 करोड़ रुपये का है। आईपीओ को पहले दिन ही 16 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में भी नमन इन-स्टोर (इंडिया) का प्रदर्शन शानदार है।

क्या है प्राइस बैंड? (Naman In-Store (India) IPO Price Band)

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 84 रुपये से 89 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशक को कम से कम 1,42,400 रुपये का दांव लगाना होगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 21 मार्च को खुला था। कंपनी एंकर निवेशकों के जरिए 7,22 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है। बता दें, आईपीओ 27 मार्च तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें:डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर, एक्सपर्ट्स बुलिश

ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन दमदार

इंवेस्टर गेन की रिपोर्ट अनुसार आज ग्रे मार्केट में 55 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 144 रुपये पर डेब्यू कर सकती है। ऐसा होने पर निवेशकों को पहले दिन ही 61 प्रतिशत का लाभ हो सकता है। बता दें, कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 2 अप्रैल को प्रस्तावित है।

कंपनी आईपीओ के जरिए 28.48 लाख शेयर जारी करेगी। कंपनी की लिस्टिंग एनएसएई एसएमई में होगी। बता दें, मौजूदा समय में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें