Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Petroleum turned 1 lakh rupee into 53 lakh on back of bonus Share

बोनस शेयरों का कमाल, महारत्न कंपनी ने किया मालामाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 53 लाख

  • महारत्न कंपनी BPCL के शेयरों में पैसा लगाकर सब्र रखने वाले इनवेस्टर्स को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। BPCL के शेयरों ने बोनस शेयरों के दम पर 15 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को 53 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 09:30 PM
share Share

महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। साल 2000 से कंपनी पांचवीं बार बोनस शेयर देने जा रही है। पांचवीं बार में BPCL हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 21 जून को है। बीपीसीएल के शेयरों में पैसा लगाकर सब्र रखने वाले निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। BPCL के शेयरों ने 15 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को 53 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

BPCL ने साल 2009 के बाद दिए हैं 3 बार बोनस शेयर
सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बोनस शेयरों के दम पर निवेशकों को मालामाल किया है। हम 15 साल की निवेश अवधि को लेकर कैलकुलेशन कर रहे हैं। बीपीसीएल के शेयर 12 जून 2009 को 69.49 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 1440 शेयर मिलते। साल 2009 के बाद से बीपीसीएल 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है और अब अगले हफ्ते चौथी बार बोनस शेयर दे देगी।

ये भी पढ़ें:नजदीक आ रही रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन, अब तक नहीं मिला फॉर्म 16, क्या है वजह?

1 लाख रुपये के ऐसे बने 53 लाख से ज्यादा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जुलाई 2012 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। महारत्न कंपनी ने जुलाई 2016 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। कंपनी ने पिछला बोनस शेयर जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में दिया। 1 लाख रुपये से 1440 शेयर मिले थे। अगर कंपनी के दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए कुल शेयरों की संख्या 8640 हो जाती है। बीपीसीएल के शेयर 13 जून 2024 को 619.15 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 8640 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 53.49 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:अडानी की झोली में आई एक और सीमेंट कंपनी, ₹10422 करोड़ में खरीदी हिस्सेदारी

एक साल में 65% की तेजी
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 65 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में बीपीसीएल के शेयर 39 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। इस साल अब तक बीपीसीएल के शेयरों में 37 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 687.65 रुपये है। वहीं, बीपीसीएल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 331.50 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें