Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat Petroleum Corporation to give 1 bonus Share on every stock know record date and other details

1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, महारत्न कंपनी पांचवीं बार दे रही बड़ा तोहफा, डिविडेंड भी बांट रही कंपनी

  • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया है। यह पांचवां मौका है, जब महारत्न कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा दे रही है। कंपनी ने हर शेयर पर 21 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 07:23 PM
share Share

महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने निवेशकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान कर दिया है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। बीपीसीएल (BPCL) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 22 जून 2024 फिक्स की है। यह पांचवां मौका है, जब भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 592.30 रुपये पर बंद हुए हैं।

पांचवीं बार बोनस शेयर देने का ऐलान
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) पांचवीं बार बोनस शेयर दे रही है। महारत्न कंपनी इससे पहले 4 बार और बोनस शेयर दे चुकी है। बीपीसीएल ने दिसंबर 2000 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। कंपनी ने जुलाई 2012 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। महारत्न कंपनी ने जुलाई 2016 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था। कंपनी ने पिछली बार जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर निवेशकों को दिए थे।

ये भी पढ़ें:10 मिनट में सोने-चांदी की होगी डिलीवरी, अक्षय तृतीया पर 3 कंपनियों का बड़ा ऐलान

हर शेयर पर 21 रुपये का फाइनल डिविडेंड
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने हर शेयर पर 21 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अभी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। मार्च 2024 तिमाही में बीपीसीएल को 4224 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 35 पर्सेंट घटा है। बीपीसीएल को पिछले साल की समान अवधि में 6478 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में महारत्न कंपनी का रेवेन्यू 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1.33 लाख करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:₹1500 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी पस्त पड़ा है भाव, आपने लगाया दांव?

6 महीने में 55% चढ़ गए कंपनी के शेयर
ऑयल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 55 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 नवंबर 2023 को 384 रुपये पर थे। बीपीसीएल के शेयर 9 मई 2024 को 592.30 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीपीसीएल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 687.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 331.50 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें