Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akshaya tritiya 2024 bigbasket swiggy instamart zepto to deliver silver gold coins in 10 mins

10 मिनट में सोने-चांदी की होगी डिलीवरी, अक्षय तृतीया पर 3 कंपनियों का बड़ा ऐलान

  • बता दें कि बिगबास्केट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो 10 मिनट में सामान डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म हैं। मतलब ये हुआ कि आपको घर बैठे 10 मिनट में सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 9 May 2024 07:24 PM
share Share

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया कल यानी 10 मई को है। इस मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। अगर आप भी खरीदारी करने का मूड बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अक्षय तृतीया पर बिगबास्केट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो कुछ ही मिनटों में सोने-चांदी के सिक्कों की डिलीवरी करेंगी। इसके लिए कंपनियों ने अलग-अलग ज्वेलरी ब्रांड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। बता दें कि बिगबास्केट, स्विगी इंस्टामार्ट और जेप्टो 10 मिनट में सामान डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म हैं। मतलब ये हुआ कि आपको घर बैठे 10 मिनट में सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।

किस ब्रांड के साथ डील

स्विगी ने अपने स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए ग्राहकों तक सोने-चांदी के सिक्के पहुंचाने के लिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और मुथूट एक्जिम (मुथूट पप्पाचन ग्रुप) के साथ साझेदारी की है। वहीं, बिगबास्केट नाउ ने ग्राहकों तक सोने-चांदी के सिक्के पहुंचाने के लिए तनिष्क और MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की। इसी तरह, जेप्टो ने इसके लिए नेक ज्वैलरी के साथ अपने सहयोग की भी घोषणा की।

किस तरह के ज्वेलरी खरीद सकेंगे ग्राहक

टाटा ग्रुप की कंपनी बिग बास्केट और MMTC-PAMP की साझेदारी के तहत ग्राहकों को 10 ग्राम में लक्ष्मी गणेश (999.9 प्योरिटी) सिल्वर क्वाइन, सिल्वर बार (999.9 प्योरिटी) जैसे ज्वेलरी आइटम डिलीवर किए जाएंगे। वहीं, तनिष्क 22 कैरेट सोने का सिक्का (1 ग्राम) सहित अलग-अलग तरह के ज्वेलरी आइटम पेश करने वाला है।

अक्षय तृतीया पर क्यों होती है खरीदारी

बता दें कि अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदना की खास परंपरा है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सोने-चांदी की खरीदारी करता है उसे कभी धनसंपदा की कमी नहीं होती है। इस दिन दान देने की भी परंपरा है। यह दिन हिंदू महीने वैशाख के शुक्ल पक्ष के तीसरे चंद्र दिवस पर पड़ता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें