Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group stock voltas crash near 4 percent but brokerages see check target price

₹1500 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी पस्त पड़ा है भाव, आपने लगाया दांव?

  • Tata Group stock: टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन वोल्टास के शेयर 3.27% टूटकर 1276 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 9 May 2024 06:37 PM
share Share

Tata Group stock: टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन वोल्टास के शेयर 3.27% टूटकर 1276 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 4 फीसदी टूट गया। इस गिरावट के बीच कंपनी के शेयर पर कुछ ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ ब्रोकरेज शेयर बेचने की सलाह देते हैं। बता दें कि पिछले छह महीनों में वोल्टास के शेयर में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। वहीं, जुलाई 2023 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 745 रुपये से यह 78 प्रतिशत बढ़ गया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर वोल्टास लिमिटेड का 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में प्रॉफिट 22.75 प्रतिशत घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से है। वोल्टास ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 143.23 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:हर 2 पर 1 शेयर बांट रही यह सरकारी कंपनी, डिविडेंड का भी ऐलान, आपके पास है क्या?
ये भी पढ़ें:3 दिन में इस कंपनी ने बेचे 795 अपार्टमेंट, शेयर पर टूट पड़े निवेशक

राजस्व और खर्च का हाल

तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4,202.88 करोड़ रुपये रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 2,956.8 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 2,761.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,044.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वोल्टास ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए प्रॉफिट इससे पिछले वर्ष के 136.22 करोड़ रुपये की तुलना में 248.11 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुताबिक उसने 2023-24 में 20 लाख एसी की बिक्री हासिल की।

डिविडेंड का ऐलान

वोल्टास ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले शेयर के लिए पांच रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की सिफारिश की है।

एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इस शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि अनुमान है यह शेयर 1,539 रुपये के स्तर तक जाएगा। इसी तरह जेएम फाइनेंशियल ने कह कि शेयर 1,515 रुपये तक जा सकता है। हालांकि, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वोल्टास शेयर पर 'सेल' रेटिंग दी और प्राइस 930 रुपये तक गिरने का अनुमान लगाया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें