एक साल में 5500% उछल गया यह शेयर, अब 8 बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, डिविडेंड और शेयर बांटने का भी करेगी ऐलान
- भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 5500% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी अब अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। साथ ही, कंपनी शेयरों का बंटवारा और डिविडेंड भी दे सकती है।
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड (BGDL) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट उछलकर 1045.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर 5500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी अब अपने शेयरहोल्डर्स को एक साथ 3 तोहफे देने की तैयारी में है। भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड ने बताया है कि उसकी बोर्ड बैठक 18 नवंबर को होनी है। इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने, शेयरों के बंटवारे और डिविडेंड प्रपोजल पर विचार किया जाएगा। कंपनी के शेयर लगातार 10 दिन से 5 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं और 30 अक्टूबर के बाद से शेयरों में करीब 63 पर्सेंट का उछाल आ गया है।
हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर बांट सकती है कंपनी
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड (BGDL) अपने शेयरहोल्डर्स को 10:8 तक के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है। यानी, अगर कंपनी का बोर्ड इस रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो शेयरहोल्डर्स को हर 10 शेयर पर 8 बोनस शेयर मिलेंगे। इसके साथ ही, भारत ग्लोबल डिवेलपर्स अपने शेयरों का बंटवारा करने की भी तैयारी में है। कंपनी 1:10 के रेशियो में शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर सकती है। कंपनी अपने निवेशकों को 100 पर्सेंट तक डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी।
एक साल में शेयरों में 5500% से ज्यादा की तेजी
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड (BGDL) के शेयरों में पिछले एक साल में 5503 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2023 को 18.66 रुपये पर थे। भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयर 12 नवंबर 2024 को 1045.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1069.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 18.66 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10588 करोड़ रुपये को पार कर गया है।
इस साल अब तक 1779% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
भारत ग्लोबल डिवेलपर्स लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 1779 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 55.64 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 नवंबर 2024 को 1045.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में भारत ग्लोबल डिवेलपर्स के शेयरों में 479 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में भारत ग्लोबल डिवेपलर्स के शेयरों में 493 पर्सेंट का उछाल आया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।