टुकड़ों में बंटने के बाद अब डिफेंस कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान, 6 महीने में पैसा किया डबल
- Bharat Dynamics Ltd Share Price: शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। बता दें, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है।
Defence Stock: पिछले एक साल में जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में तूफानी रिटर्न दिया है उसमें भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) एक है। हाल ही में इस सरकारी डिफेंस कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। अब कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें, एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
कंपनी की बोर्ड मीटिंग 30 मई को हुई थी। तब कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 85 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है। हालांकि, कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
पिछले महीने हुआ था शेयरों का बंटवारा
डिफेंस स्टॉक का हाल ही में बंटवारा हुआ था। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो गई। इससे पहले अप्रैल में कंपनी एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 8.85 रुपये का डिविडेंड बांटा था।
शेयर बाजार में कंपनी का दबदबा
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 1430.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 51.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 116 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
भारत डायनेमिक्स के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल में 148 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1160 रुपये और 52 वीक लो लेवल 450.50 रुपये है। बता दें, इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 74.9 प्रतिशत की है।
क्या है टारगेट प्राइस?
गुड रिटर्न की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग एक्सपर्ट को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। फर्म ने 1560 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।