Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MM Forgings give 29 times dividend record date this week bonu share announced

29 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते, बोनस शेयर का भी ऐलान

  • Bonus Share: MM Forgings ने एक बार फिर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी इससे पहले 29 बार डिविडेंड दे चुकी है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड इसी हफ्ते है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: डिविडेंड और बोनस शेयर देने वाली कंपनी के शेयरों पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। MM Forgings इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी ने एक शेयर पर 8 रुपये का बोनस शेयर देने का फैसला किया है। बता दें, कंपनी बोनस शेयर भी दे रही है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर एक शेयर पर 80 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी शेयर बाजार में 14 जुलाई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

ये भी पढ़ें:1:2 के हिसाब से बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, आई बड़ी खबर, सोमवार को रहेगी नजर

कंपनी ने इससे पहले 2022 और 2023 में हर एक शेयर पर 6-6 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, 2001 से अबतक कंपनी ने 29 बार डिविडेंड दिया था।

बोनस शेयर भी दे रही है कंपनी

कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए 28 जुलाई 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। यानी डिविडेंड के बाद कंपनी बोनस शेयर देगी।

ये भी पढ़ें:Paytm को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को कंपनी के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1184 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 36 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 39.80 प्रतिशत का लाभ मिला है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1300 रुपये और 52 वीक लो लेवल 825 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,858.27 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 56 प्रतिशत अधिक है।

दिसंबर में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 14.14 प्रतिशत की है। वहीं, मार्च 2024 में यह घटकर 11.47 प्रतिशत हो गई थी। विदेशी निवेशकों की बात करें तो दिसंबर 2023 में 1.93 प्रतिशत थी। जोकि मार्च में बढ़कर 2.28 प्रतिशत हो गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें