बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 77 करोड़ रुपये का मुनाफा, फिर भी धड़ाम हुआ यह शेयर
- आनंद राठी वेल्थ के शेयर 5% से अधिक टूटकर 3782.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 77.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयर मंगलवार को धड़ाम हो गए हैं। आनंद राठी वेल्थ के शेयर 5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 3782.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे अनाउंस किए हैं। साथ ही, बोनस शेयर के रूप में अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर दे रही है।
कंपनी को 77 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 77.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 33.3 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में आनंद राठी वेल्थ को 58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 29.9 पर्सेंट बढ़कर 237 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 182.4 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा 34.3 पर्सेंट बढ़कर 107 करोड़ रुपये रहा है।
3 साल में 500% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth) के शेयरों में पिछले 3 साल में 500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2022 को 622.95 रुपये पर थे। आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के शेयर 14 जनवरी 2025 को 3782.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 400 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आनंद राठी वेल्थ के शेयर 6 जनवरी 2023 को 741.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 3700 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4640.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2575 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।