Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BGR Energy Systems share down 64 percent in 1 month share at 38 rupees price

एक महीने में 64% टूट गया यह शेयर, ₹38 पर आया भाव, कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल, लगातार इस्तीफे का भी असर!

  • BGR Energy Systems Share Price: बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे कारोबार में 3% की तेजी के साथ 40.75 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

BGR Energy Systems Share Price: बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे कारोबार में 3% की तेजी के साथ 40.75 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में इस शेयर में बिकवाली देखी गई और इसमें 4% की गिरावट के साथ तीन साल के लो लेवल 38.11 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 119.48 रुपये है, इसे इसने पिछले महीने 20 फरवरी को ही टच किया था। यानी महीनेभर में ही यह शेयर करीबन 69% तक टूट गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी यह जानकारी

बीजीआर एनर्जी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की स्ट्रेस्ड एसेट मैनेजमेंट ब्रांच ने 18 मार्च, 2024 को कंपनी को ईमेल के जरिए बताया कि चतुर्वेदी एंड कंपनी को कंपनी पर फोरेंसिक ऑडिट करने का काम सौंपा गया है। कंपनी ने कहा कि फोरेंसिक ऑडिट के कारणों को नहीं बताया गया है। पिछले हफ्ते बीजीआर एनर्जी ने शेयर बाजारों को बताया कि मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने 112.75 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। अक्टूबर 2023 में कंपनी के प्रोडक्ट कारोबार विभाग ने एयर कूल्ड हीट एक्सचेंजर्स की सप्लाई के लिए एमआरपीएल से एक ऑर्डर प्राप्त किया था।

ये भी पढ़ें:एनर्जी शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, सरकार के इस ऐलान का असर!
ये भी पढ़ें:50% तक लुढ़क सकता है यह एनर्जी शेयर, कंपनी को लगा बड़ा झटका, ₹32 पर आया था IPO

वहीं, पिछले महीने 9 फरवरी 2024 को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (TANGEDCO) ने 4,442.75 करोड़ रुपये की राशि के लिए 1x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन विस्तार परियोजना के कॉन्ट्रैक्ट को भी समाप्त कर दिया था।

मैनेजमेंट लेवल पर कई इस्तीफे

27 फरवरी को बीजीआर एनर्जी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके चार निदेशक-एम. गोपालकृष्ण, एस.ए. बोहरा, ज्ञान राजशेखरन, और एस.आर. टैगैट ने पर्सनल वजहों से इस्तीफा दे दिया था। एक अन्य फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पीआर ईश्वर कुमार अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी ने 8 फरवरी, 2024 को इस्तीफा दे दिया था। एस कृष्ण कुमार अध्यक्ष और कंपनी सचिव/अनुपालन अधिकारी ने भी 9 फरवरी, 2024 को इस्तीफा दे दिया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें