50% तक लुढ़क गया यह एनर्जी शेयर, कंपनी को लगा बड़ा झटका, ₹32 पर आया था IPO
- IREDA share price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE से बड़ा झटका लगा है।
IREDA share price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, NSE ने कंपनी को निफ्टी 500 समेत छह इंडेक्स में शामिल करने की योजना को रद्द कर दिया है। इस खबर के बाद इरेडा के शेयर बुरी तरह बिखर गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 3 फीसदी तक की गिरावट आई और शेयर 124.50 रुपये पर लुढ़क कर आ गया।
6 इंडेक्स में शामिल करने की थी योजना
इरेडा को निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी 200, निफ्टी लार्जमिडकैप 250, निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 और निफ्टी टोटल इंडेक्स में शामिल करने की योजना थी। एनएसई की एक फाइलिंग के मुताबिक समिति ने इरेडा को शामिल करने के अपने पहले के फैसले को रद्द करने का निर्णय लिया है। आरोप है कि कंपनी ने इक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए सेबी पोर्टफोलियो मानदंडों का उल्लंघन किया था। बता दें कि एनएसई ने 28 फरवरी, 2024 को इरेडा को निफ्टी के अलग-अलग इंडेक्स में शामिल करने का फैसला लिया था। यह 28 मार्च 2024 से प्रभावी होने वाला था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एंजेल वन के राजेश भोसले ने कहा कि लिस्टिंग के बाद शानदार शुरुआत और शेयर के 50 रुपये से 215 रुपये के स्तर तक बढ़ने के बाद पिछले कुछ महीनों में कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। यह गिरावट 50% से अधिक की है। इस शेयर के लिए वॉल्यूम एक्टिविटी मिसिंग है और लिमिटेड डेटा के कारण अगला टारगेट प्राइस तय करना मुश्किल है।
इरेडा के तिमाही नतीजे
दिसंबर में समाप्त तिमाही (Q3FY24) में इरेडा ने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 67.15% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो पहले 335.54 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के दौरान राजस्व 1252.85 करोड़ रुपये रहा, जो 868.67 करोड़ रुपये था। इसमें साल-दर-साल लगभग 44.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि इरेडा का आईपीओ पिछले साल लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ के एक लॉट में 460 शेयर शामिल हैं। इस आईपीओ की 56.25% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ एक्सपर्ट की राय के बारे में बताया गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।