Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Ltd share hits continuously 5 percent upper circuit

एनर्जी शेयर को खरीदने की मची लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, मोदी सरकार के इस ऐलान का असर!

  • Gensol Engineering Ltd share price: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 881.20 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

Gensol Engineering Ltd share price: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में लगातार 5% का अपर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 881.20 रुपये पर पहुंच गए। पिछले तीन कारोबारी दिन से इस शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है और इस दौरान यह शेयर 15.5% चढ़ा है। बता दें कि कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सोलर पैनल एनर्जी स्कीम लेकर आई है। इसका ऐलान इस साल बजट में किया गया था। तब से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर चर्चा में हैं। बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सर्विस कारोबार में सक्रिय है। कंपनी ने हाल ही में कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी के लिए भावनगर, गुजरात में एक डील की है।

मुकुल अग्रवाल के पास बड़ी हिस्सेदारी

ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो स्टॉक है। इसकी होल्डिंग दिसंबर 2023 के अंत में 1.5% थी। जेनसोल की देश भर में 400 से अधिक ग्राहकों के साथ साझेदारी है और 1000 करोड़ से अधिक की ईपीसी ऑर्डर बुक है।

ये भी पढ़ें:50% तक लुढ़क सकता है यह एनर्जी शेयर, कंपनी को लगा बड़ा झटका, ₹32 पर आया था IPO

कंपनी के शेयरों के हाल

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले पांच दिन में 12% चढ़ा है। हालांकि, महीनेभर में इसमें 33% और पिछले छह महीने में 53% गिरावट आई है। इस साल YTD में यह शेयर 4% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,377.10 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 283.38 रुपये है। इसका मार्केट कैप 3,340.77 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें