Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bet on these 5 stocks on Vishwakarma Jayanti experts are bullish

विश्वकर्मा जयंती पर इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्स्पर्ट हैं बुलिश

  • Stocks to Buy: आज विश्वकर्मा जयंती है और इस पावन दिन पर शेयर मार्केट खुला है आज एक्सपर्ट्स की पसंद के 5 शेयरों पर दांव

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:57 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy: आज विश्वकर्मा जयंती है और इस पावन दिन पर शेयर मार्केट खुला है। आज एक्सपर्ट्स की पसंद के 5 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं, जिन पर वो बुलिश हैं। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने मंगलवार के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है, जबकि अन्य तीन शेयरों को आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे ने खरीदने की सिफारिश की है। इनमें फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिटेड, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल हैं।

कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्नीकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने लाइव मिंट को बताया कि बाजार अपट्रेंड बरकरार है। निफ्टी अंततः 25450 पर रेंज मूवमेंट से ऊपर टूट सकता है और निकट अवधि में 25800 पर अगले रेजिस्टेंट की ओर बढ़ सकता है। इमीडिएट सपोर्ट 25150 के स्तर पर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती इस सप्ताह सुर्खियों में रहेगा, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती का चक्र शुरू होने की संभावना है। मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च (वेल्थ मैनेजमेंट) प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी नीतिगत दर 25 आधार अंक घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दी।

ये भी पढ़े:रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 82988 और निफ्टी 25383 पर क्लोज

अमेरिकी फेड के ब्याज दर के फैसले पर रहेगी नजर

अमेरिकी फेड बुधवार को अपने ब्याज दर के फैसले की घोषणा करेगा, जहां दरों में कम से कम 25 बीपीएस की कमी की उम्मीद है। खेमका ने कहा कि ब्रिटेन, जापान और चीन के कुछ अन्य बड़े केंद्रीय बैंकों की भी सप्ताह के दौरान बैठक होने वाली है। ब्याज दरों में कटौती का चक्र शुरू होना उभरते बाजारों के लिए फायदेमंद हो सकता है और घरेलू बाजार के लिए समग्र रुझान को सकारात्मक रख सकता है।

सुमित बागड़िया के स्टॉक

फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड: बगड़िया ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड को नकद में 596.85 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है, टार्गेट 630 रुपये और स्टॉप लॉस को 575 रुपये रखा है।

ब्लू स्टार लिमिटेड: दूसरे स्टॉक के रूप में बगड़िया ने ब्लू स्टार लिमिटेड को सजेस्ट किया है। उन्होंने कैश मार्केट में ब्लू स्टार को 1934.9 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, जिसमें 1868 रुपये का स्टॉप लॉस और 2040 रुपये का टार्गेट रखने की बात कही है।

गणेश डोंगरे के स्टॉक

इंटेलेक्ट: डोंगरे ने इंटेलेक्ट को 995 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1025 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज: डोंगरे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2940 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस 3040 रुपये है जबकि, 2870 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।

कोरोमंडल: डोंगरे ने कोरोमंडल को 1750 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए 1680 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1706 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें