Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Steel Industries given 31 bonus share today ex date stock surges 15 percent

3:1 बोनस शेयर का आज एक्स डेट, शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 15% चढ़ गया भाव

  • Bajaj Steel Industries share: स्मॉलकैप स्टॉक बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 15% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 982 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 03:34 PM
share Share

Bajaj Steel Industries share: स्मॉलकैप स्टॉक बजाज स्टील इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 15% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 982 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें कि आज कंपनी के शेयरों का एक्स बोनस डेट है। कंपनी ने हाल ही में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 12 नवंबर की घोषणा की थी। बता दें कि कंपनी के शेयर ने सालभर में 220% चढ़ गया है।

बोनस शेयर क्या है?

बता दें कि बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए गए अतिरिक्त शेयर होते हैं। ये बोनस शेयर शेयरधारकों को उनके वर्तमान स्वामित्व वाले शेयरों की संख्या के आधार पर जारी किए जाते हैं। बोनस शेयरों के जारी होने से कंपनी की वैल्यू बढ़ती है। साथ ही बाजार में उसकी स्थिति और बेहतर होती है। मौजूदा शेयरधारकों का विश्वास बढ़ता है और छोटे निवेशक शेयर बाजार का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित होते हैं। बता दें कि बजाज स्टील इंडस्ट्रीज वर्तमान में अपने 5-दिवसीय, 20-दिवसीय, 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय मूविंग औसत से नीचे कारोबार कर रही है, जो निवेशकों के लिए कम कीमत पर स्टॉक खरीदने का संभावित अवसर सुझाती है।

ये भी पढ़ें:₹395 पर आया था IPO: एक्सपर्ट बोले- अब ₹54000 पर जाएगा शेयर, खरीदने को मची है लूट
ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों ने लगाए इस छोटे शेयर पर बड़ा दांव, खरीदने की लूट, ₹20 आया भाव

कंपनी का कारोबार

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बजाज) नागपुर, भारत, 1961 में स्थापित पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट है। कंपनी के पास नागपुर और उसके आसपास स्थित विभिन्न प्लांट्स में विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग सेटअप है। बजाज दुनिया की एकमात्र कंपनी है जो सामान्य के अलावा कपास ओटने की सभी तकनीकों यानी डबल रोलर, सॉ जिन और रोटोबार, सभी प्रेसिंग तकनीकों यानी डाउन पैकिंग, अप पैकिंग और हॉरिजॉन्टल पैकिंग के साथ-साथ बीज की सफाई, डिलिन्टिंग और डेकोरटिकेटिंग, इंजीनियरिंग निर्माण, मशीनिंग और अन्य इंजीनियरिंग गतिविधियों के लिए मशीनरी का उत्पादन करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें