Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Autoline Industries Ltd Share surges 12 percent after bag order from tata motors price 148 rupees

इस कंपनी को मिला टाटा ग्रुप से मेगा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹148 पर आ गया भाव

  • Autoline Industries Ltd Share: ऑटो पार्ट्स निर्माता ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 12% तक चढ़ गए और यह 148 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 06:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Autoline Industries Ltd Share: ऑटो पार्ट्स निर्माता ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 12% तक चढ़ गए और यह 148 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू उसके कुल मार्केट कैप का लगभग आधा है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल ने टूल्स के निर्माण और शीट मेटल पार्ट्स और असेंबली की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर इक्विपमेंट निर्माण, स्टांपिंग और पार्ट्स की सप्लाई से संबंधित है। इस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की संभावना है, जिसमें अगस्त 2025 में तेजी आएगी। ऑर्डर का वैल्यू सालाना ₹147 बताया गया है। ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज को टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी से टूलिंग के लिए ₹57 करोड़ का एकमुश्त ऑर्डर भी दिया गया है। एकमुश्त ऑर्डर सहित, अनुबंध का कुल मूल्य ₹204 करोड़ है, जो मंगलवार के समापन के अनुसार कंपनी के ₹512 करोड़ के कुल बाजार पूंजीकरण का लगभग 50% है।

 

ये भी पढ़े:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो

कंपनी का कारोबार

बता दें कि ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज यात्री कारों, एसयूवी, सीवी, दो और तीन पहिया वाहनों, ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के लिए ऑटो पार्ट्स, शीट मेटल घटकों, साइलेंसर और निकास प्रणाली के निर्माण में शामिल है। ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी रही, वर्तमान में यह 9.3% बढ़कर ₹143.75 पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को भी स्टॉक 5.7% चढ़ा था। पिछले 12 महीनों में स्टॉक का भाव 77% बढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें