6 महीने में तीसरी बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर ₹250 का फायदा, रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद
- पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर इस बार 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद है। बता दें, कंपनी 6 महीने में तीसरी बार डिविडेंड देने जा रही है।
Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। 6 महीने में कंपनी तीसरी बार निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल मई और अगस्त में डिविडेंड दिया था। बता दें, इस बार पेज इंडस्ट्रीज की तरफ से एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 2 दिन के बाद ही है।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
पेज इंडस्ट्रीज ने एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 14 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। जोकि 2 दिन के बाद है। यानी इस हफ्ते गुरुवार को जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें एक शेयर पर 250 रुपये का लाभ मिलेगा।
मई और अगस्त में भी दिया था डिविडेंड
कंपनी इससे पहले इसी साल 3 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। फरवरी में कंपनी जब एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड मिला था। मई और अगस्त में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने पर कंपनी ने क्रमशः 300 रुपये और 250 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,987.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में इस भारी भरकम डिविडेंड देने वाले स्टॉक की कीमतों में 26 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 10 साल में स्टॉक का भाव 420 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 48,301 रुपये और 52 वीक लो लेवल 33,100 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 53,524.99 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।