Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashish Kacholia portfolio stock Balu Forge hits record high what is reason know here

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर की तूफानी रफ्तार, अब 30 जुलाई को अहम बैठक

  • जून तिमाही के लिए बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 21,90,500 शेयर हैं। यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.09 प्रतिशत है

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 10:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ashish Kacholia portfolio stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। ऐसा ही एक स्टॉक- बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। इस स्टॉक ने शुक्रवार को ऐतिहासिक बढ़त देखी और भाव 449 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 9 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में शेयर की कीमत 154.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। इस लिहाज से शेयर करीब 180 फीसदी चढ़ गया है।

30 जुलाई को अहम बैठक

बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए 30 जुलाई 2024 तय की है। इस एजीएम के एजेंडा में जून तिमाही के नतीजे के अलावा वित्त वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड के प्रस्ताव पर भी चर्चा है। इस बैठक में डिविडेंड पर चर्चा और मंजूरी मिलने की संभावना है।

दिग्गज निवेशक का दांव

जून तिमाही के लिए बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 21,90,500 शेयर हैं। यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.09 प्रतिशत है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 57.06 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 42.94 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमुख प्रमोटर जसपालसिंह प्रहलादसिंह चांडोक हैं। इनके पास कंपनी के 51.88 फीसदी शेयर हैं। 

फंड जुटाने का प्लान

हाल ही में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी विनिर्माण क्षमता को मजबूत करने, स्पेशल रिसर्च और डेवलपमेंट पहलों पर खर्च करने के लिए प्रेफेंशियल इश्यू से फंड जुटाने की योजना बनाई है। इसके तहत 497 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। कंपनी बोर्ड ने इसके लिए 350 रुपये प्रति शेयर पर 45 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें